Infinix ZERO 5G भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और ऑफर्स

नई दिल्ली, इनफिनिक्स ने पहला 5G स्मार्टफोन Infinix Zero 5G भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम और 5 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया। इस तरह Infinix Zero 5G स्मार्टफोन कुल 13 GB रैम सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। Infinix Zero 5G स्मार्टफोन को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी। फोन दो कलर ऑप्शन कॉस्मिक ब्लैक स्काई लाइट ऑरेंज में आता है।

फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड प्लान

Infinix Zero 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड प्लान में मात्र 70 फीसदी कीमत अदा करके मात्र 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वही 30 फीसदी यानी 6000 रुपये एक साल बाद देना होगा। या फिर ग्राहक फोन को वापस करके नया Infinix Zero 5G स्मार्टफोन खरीद पाएंगे।

स्पेसिफिकेशन्स

Infinix Zero 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच की FHD+ LTPS डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है। फोन में 500 nits की पीक ब्राइटनेस दी गयी है। साथ ही फोन 120Hz स्क्रीन रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92 फीसदी है। फोन में लेटेस्ट 6nm बेस्ड ऑक्टाकोर Dimensity 900 दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड XOS 10.0 पर काम करेगा। Infinix Zero 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल है। साथ ही 13MP पोर्टेट लेंस और 2MP बोकेह इमेज दिया गया है। फोन में 30X जूम दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP AI कैमरा दिया गया है। जो ड्यूल फ्लैश लाइट सपोर्ट के साथ आता है। पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक दिया गया है। जैसा कि मालूम है कि Infinix Zero एक 5G फोन है। लेकिन इसमें सबसे ज्यादा 13 5G बैंड्स दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button