मुंबई: डी कंपनी के ठिकानों पर ED का सर्च ऑपरेशन, कई नेताओं के प्रॉपर्टी और पैसे ट्रांजेक्शन संबंधित जांच

मुंबई में डी कंपनी के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छानबीन चल रही है. इसके अलावा केंद्रीय जांच एजेंसी ऐसे कई नेता जिनके तार डी कंपनी से जुड़े हुए हैं उनके प्रॉपर्टी और पैसे ट्रांजेक्शन संबंधित जांच कर रही है. यह ऑपरेशन नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर की गई है.

ईडी, मुंबई और आसपास के इलाकों में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. ये पिछले मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े हैं जिसमें गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगी शामिल हैं. एक संपत्ति सौदा है जो जांच के दायरे में है जिसमें महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ राजनेता भी कथित रूप से अन्य लोगों के साथ शामिल हैं. 

10 जगहों पर हो रही है छापेमारी 

सूत्रों के मुताबिक ईडी की एफआईआर में कहा गया है कि दाउद इब्राहिम महाराष्ट्र और आसपास संगठित अपराध ग्रुप चला रहा है. इस संगठित अपराध ग्रुप के जरिए मनी लांड्रिंग जमीनों पर अवैध कब्जे तथा अन्य आपराधिक गतिविधियां की जा रही हैं. मुंबई और आसपास के इलाके के कुल 10 जगहों पर छापेमारी हो रही है. यह छापेमारी अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के ठिकानों पर की जा रही है.

Related Articles

Back to top button