देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30615 नए मामले दर्ज, इतने मरीजों की मौत
देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामले आज बढ़े हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30 हजार 615 नए केस सामने आए हैं और 514 लोगों की मौत हो गई. कल 27 हजार 409 मामले दर्ज किए गए थे. यानी कल की तुलना में आज मामले बढ़े हैं. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
एक्टिव केस घटकर 3 लाख 7 हजार 240 हुए
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 3 लाख 7 हजार 240 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 9 हजार 872 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 18 लाख 43 हजार 446 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
केरल में अभी भी कहर बरकरार
बता दें कि दक्षिण राज्य केरल में अभी भी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. यहां मामले 10,000 से नीचे चले जाने के बाद मंगलवार को 11,776 नये मामले सामने आने से दैनिक मामलों में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 64,28,148 हो गयी है.
मंगलवार को राज्य में कोविड से 304 लोगों की मौत हुई, इसके साथ ही महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 62,681 हो गई है. केरल में सोमवार को 32,027 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 62,40,864 हो गई है.
अबतक करीब 173 करोड़ खुराक दी गईं
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की करीब 173 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं. कल 41 लाख 54 हजार 476 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 173 करोड़ 86 लाख 81 हजार 476 डोज़ दी जा चुकी हैं.