संक्रमण के ग्राफ में लगातार गिरावट के चलते अब खात्में की ओर है कोरोना की तीसरी लहर, 24 घंटे में 19,968 मामले आए सामने

देश में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में लगातार कमी देखने को मिल रही है। कई दिनों से केसों में गिरावट के चलते अब कोरोना की तीसरी लहर खात्में की और दिख रही है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,968 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले आज 2,302 कम केस आए हैं। पोजिटिविटी दर भी अब 1.68 फीसद पर आ गई है। 

एक्टिव केस घटे, मौत का आंकड़ा बढ़ा

वहीं एक्टिव केस भी अब 0.52 फीसद पर आ गए हैं और कुल एक्टिव केस 2,24,187 हो गए हैं। कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों के आंकड़े में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। 24 घंटे में 48,847 लोग ठीक होकर कोरोना को मात दे चुके हैं। अब देश में कुल 4,20,86,383 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। दूसरी ओर कोरोना से हुई मौत के मामलों में कल के मुकाबले इजाफा देखने को मिला है। 24 घंटे में 673 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। बता दें कि कल 325 लोगों की मौत हुई थी। अब तक देश में कोरोना से 5,11,903 मौतें हो चुकी है।

दिल्ली में सिर्फ 635 नए मामले

बता दें कि आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में भारी कमी आई है। 24 घंटे में केवल 635 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2 लोगों की मौत हुई और 791 की रिकवरी हुई है। कोरोना के सक्रिय मामले अब 2,617 केस पर आ गए हैं। वहीं, केरल की बात करें तो पिछले 24 घंटे के अंदर 6,757 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 16 लोगों ने अपनी जान गंवाई है और 17,086 लोग ठीक हुए हैं।

Related Articles

Back to top button