यूपी में 11 बजे तक 25% मतदान दर्ज, अंतिम चरण में 54 सीटों पर वोटिंग जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 में आज अंतिम और सातवें चरण का मदतन जारी है. आज सुबह 7 बजे से यूपी के 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. इस दौरान आज 11 बजे तक, आजमगढ़ में 20.06%, मऊ में 24.33%, जौनपुर में 18.72%, गाजीपुर में 20.05% मतदान दर्ज किया गया है. वहीं, चंदौली में दोपहर 11 बजे तक 23.51%, वाराणसी में 21.19%, मिर्जापुर में 23.46%, भदोही में 22.24% और सोनभद्र में 19.45% मतदान हुआ है. इस प्रकार देखा जाए तो पूरे यूपी में दोपहर 11 बजे तक लगभग 21 फीसद मतदान हुआ है.

इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा है कि भाजपा और बसपा का गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में खाता भी नहीं खुलेगा. राजभर ने दावा करते हुए कहा कि पूर्वांचल में उनका गठबंधन 45 से 47 सीट जीत रहा है. उधर, केंद्रीय मंत्री और अपना दल (S) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर सिटी विधान सभा के सेंट मैरी स्कूल पर बने बूथ में जाकर अपना वोट डाला. अनुप्रिया पटेल, मिर्जापुर से अपना दल (S) से सांसद हैं, जो यूपी में भाजपा गठबंधन की मुख्य सहयोगी पार्टी है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यूपी में NDA गठबंधन की सरकार बनेगी.

मतदान से पहले आज अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आज उत्तर प्रदेश में सातवें व अंतिम चरण का चुनाव है, मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि उत्तर प्रदेश में लोक कल्याण व विकास की यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के समृद्ध व सुरक्षित भविष्य का आधार है.’

Related Articles

Back to top button