KV स्कूल में TGT, PGT, इंस्ट्रक्टर समेत कई पदों पर हो रही है भर्ती

केंद्रीय विद्यालय, चाकेरी, कानपुर ने PGT, TGT, एजुकेशन काउंसलर, डॉक्टर, नर्स, वोकेशनल इंस्ट्रक्टर एवं कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पदों पर वेकेंसी के लिए नोटिस जारी किया है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल पोर्टल https://no1kanpur.kvs.ac.in पर जाकर करना है. साथ ही ऑनलाइन सबमिट किए गए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर भेजना भी है. इन पदों पर भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के जरिए होगी.

महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 22 मार्च 2022

पदों का विवरण:-
पीजीटी- पॉलिटिकल साइंस
टीजीटी- हिंदी
प्राइमरी टीचर
एजुकेशनल काउंसलर
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर
डॉक्टर
नर्स
स्पोर्ट्स/योग वोकेशनल इंस्ट्रक्टर

शैक्षणिक योग्यता:-
पीजीटी- NCERT के रीजनल कॉलेज से संबंधित विषय में दो वर्ष का इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट एमएससी कोर्स किया होना चाहिए. या कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में पीजी. साथ ही बीएड भी होना चाहिए.
टीजीटी- NCERT के रीजनल कॉलेज से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में चार वर्ष का इंटीग्रेटेड ग्रेजुएशन कोर्स.
पीआरटी- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ इंटरमीडिएट पास. साथ ही CTET उत्तीर्ण होना चाहिए.
डॉक्टर- कम से कम MBBS होना चाहिए.
नर्स- नर्सिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
काउंसलर- साइकोलॉजी में बीए या बीएससी के साथ काउंसलिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए.
वोकेशनल इंस्ट्रक्टर- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट और संबंधित विषय में एक वर्ष की ट्रेनिंग लिया होना चाहिए.
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर- कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button