iQOO का सस्ता 5G फोन आज भारत में देगा दस्तक, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली,  आईक्यू जेड6 5G स्मार्टफोन आज भारत में दस्तक देगा। फोन को 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन Snapdragon 695 प्रोससेर से लैस होगा। फोन को Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा जाएगा। iQoo Z6 5G कंपनी का सस्ता स्मार्टफोन होगा। लीक रिपोर्ट की मानें, तो फोन को भारत में 15,000-20,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। 

iQoo Z6 5G: संभावित स्पेसिफिकेशन्स

आईक्यू जेड6 5जी (iQoo Z6 5G) स्मार्टफोन में 6.58 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी। फोन का स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz होगा। फोन 6nm octa core Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB रैम 128GB इनबिल्ट स्टोरेज और 8GB रैम  128GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया जाएगा। फोन 5 लेयर लिक्वड कूलिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ आएगा। ऐसा दावा किया जा रहा है कि  iQOO Z6 5G नई कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, जिसमें ग्राफिक-इंटेंसिव गेम्स को थ्रॉटल करते हुए डिवाइस की सतह का तापमान करीब 3 डिग्री और सीपीयू के तापमान करीब 10 डिग्री तक कम रहेगा। 

iQOO Z6 5G बैटरी 

जैसा के मालूम है कि iQOO Z5 6G एक 5G-इनेबल्ड स्मार्टफोन है, जो कि मल्टीपल 5G बैंड्स के साथ आएगा। फोन 6 जीबी  LPDDR4X रैम सपोर्ट के साथ आएगा। फोन को एंड्राइड 12 सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन को वर्चु्अल यानी एक्सपैंशन रैम सपोर्ट के साथ आएगा। iQOO Z6 5G स्मार्टफोन को एक 4,500mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 25W फास्ट चार्जर सपोर्ट मौजूद रहेगा। 

Related Articles

Back to top button