Realme के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 2 Pro की लॉन्चिंग का हुआ ऐलान, जानें पूरी डिटेल

Realme के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 2 Pro की लॉन्चिंग का ऐलान हो गया है। Realme GT 2 Pro को भारत में 7 अप्रैल 2022 की दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग इवेंट को रियलमी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Youtube और Facebook से खरीदा जा सकेगा। Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन में इनोवेटिव एनवायरमेंट फ्रेंडली डिजाइन में आएगी। यह इंडस्ट्री का पहला बॉयो बेस्ड पॉलिमर डिजाइन  में आएगा। यह दुनिया का पहला TCO 9.0 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन पेपर ग्रीन, पेपर व्हाइट में आएगा। फोन पर आर्टवर्क Muji के डिजाइनर Naoto Fukasawa ने किया है। 

Realme GT 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन एक 6.7 इंच LTPO एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 1440 पिक्सल और 2k रेजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ आएगा। फोन पंच-होल कैमरा कटआउट के साथ आता है। फोन का पीक ब्राइटनेस 1,400 nits है।

Realme GT 2 Pro का प्रोसेसर 

फोन को गोरिल्ला Victus प्रोटेक्शन दिया गया है। Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। फोन को 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया जाएगा। फोन Realme UI 3.0 बेस्ड एंड्राइड 12 पर का करेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh बैटरी दिया गया है। फोन को 65W फास्ट वायर्ड चार्ज सपोर्ट दिया गया है। फोन ड्यूल स्पीकर्स के साथ Dolby Atmos सपोर्ट मिलेगा। 

कैमरा 

Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा Sony IMMZ 50 मेगापिक्सल सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल (Samsung JN1 सेंसर) और 40x मैक्रो लेंस दिया गया है। 

Realme GT 2 Pro की संभावित कीमत 

Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ग्लोबली 749 यूरो (करीब 63,300 रुपये) में पेश किया जाएगा। फोन का 12 जीबी रैम और 267 जीबी वेरिएंट करीब 71,800 रुपये में आएगा। 

Related Articles

Back to top button