गोमती प्रवाह पंचांग के वार्षिक अंक के 23 वे संस्करण का विमोचन आज पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा जी ने अपने निवास पर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 23 वर्ष पहले संपादक ऋद्धि किशोर गौड़ ने लखनऊ का पहला पंचांग प्रकाशित किया था और आज भी निरंतर प्रकाशित कर इसका वितरण निःशुल्क किया जाता हैं। विमोचन के अवसर पर भा ज प प्रवक्ता संजय चौधरी ने कहा कि इसमें चैत्र नवरात्र से पूरे वर्ष के उत्सव की गणना समय अनुसार होती है। संपादक मंडल के आशीष अग्रवाल ने बताया की पंचांग की 3000 प्रतियो का वितरण लखनऊ और आसपास किया जाता है, जिसको लोग पूरे साल संभाल कर रखते हैं इसमें भद्रा ,पंचक मुहूर्त के साथ-साथ विवाह मुहूर्त ,ग्रहण काल आदि का भी पूर्ण विवरण होता है । श्री गौड़ ने डॉ दिनेश शर्मा जी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भा ज पा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक अभिषेक खरे भी उपस्थित थे।
Related Articles
उत्तराखंड: स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस जबरदस्त साबित हो रहा सौदा, कमाई से तीन गुना ज्यादा संचालन पर खर्च
June 27, 2021
महाराष्ट्र सरकार की एल एल बी में प्रवेश हेतु परीक्षा में स्वस्ति श्री शर्मा ने 85 वीं रैंक लाकर जनपद का नाम किया रोशन
October 29, 2021

