देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,270 नए मामले आए सामने, 31 लोगों की हुई मौत….

 देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases in India) के 1,270 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 31 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 15,859 हो गए हैं। बता दें कि कोरोना के कल यानी रविवार को 1,567 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

देश में अब तक कोरोना वायरस के 4,30,20,723 नए मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा कुल 4,24,83,829 लोग ठीक भी हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से अब तक 5,21,035 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,32,389 सैंपल टेस्ट किए गए थे। कल तक कुल 78,73,55,354 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 183 करोड़ के पार

इसी बीच, देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 183 करोड़ के पार हो गया है। देश में अभी तक कोरोना की 183.17 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। 98.33 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली खुराक दी गई है जबकि 82.71 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी गई है।

12 से 14 साल की उम्र के करीब सवा करोड़ बच्चों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है। इसके अलावा 15 से 17 उम्र के बच्चों को कोविड की करीब साढ़े 9 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। वहीं, 18-44 उम्र के लोगों को वैक्सीन की एक अरब से ज्यादा खुराक दी गई है। 45-60 साल के लोगों को 40.28 करोड़ से ज्यादा जबकि 60 साल की उम्र से ज्यादा के लोगों को वैक्सीन की करीब साढ़े 25 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button