भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर से उड़ता हुआ दिखा ड्रोन, बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग के साथ रोशनी वाले गोले भी दागे…
बुधवार की मध्यरात्रि को भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर से उड़ता हुआ पाक ड्रोन देखा गया। भारत की सीमा में प्रवेश कर रहे ड्रोन पर सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग करनी शुरु कर दी। इसके अलावा रोशनी छोड़ने वाले गोले बंब भी दागे गए। बाद में सीमावर्ती इलाके में सर्च अभियान चलाया गया।
जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती बीएसएफ की बीओपी रोसा के जवानों ने बुधवार की रात करीब 1.20 मिनट पर भारत-पाक सीमा पर उड़ता हुआ पाक ड्रोन देखा। जिसके बाद सीमा पर तैनात जवानों ने भारत क्षेत्र में घुस रहे पाक ड्रोन पर 16 फायर किए। जबकि रोशनी छोडऩे वाले गोले भी दागे गए।उधर, डीआइजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि जवानों ने देश विरोधी ताकतों के प्रयासों को नाकाम किया है। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र की बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाकर छानबीन की जा रही है।