इस राज्य में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पदों पर निकली नौकरियां, करे अप्लाई

आंध्र प्रदेश हेल्थ मेडिकल एवं फेमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट (HMFW AP) ने मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर की बंपर वेकेंसी निकाली है. 4755 मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर की भर्ती आंध्र प्रदेश के चार जोन विशाखापत्तनम, राजामुंदरी, गुंटूर और कडप्पा में होगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आंध्र प्रदेश हेल्थ मेडिकल एवं फेमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट (HMFW AP के पोर्टल hmfw.ap.gov.in पर जाकर करना है. नोटिस के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया के बाद अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. तत्पश्चात, प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी होगी. इसे ऑफिशियल वेबसाइट cfw.ap.nic.in और hmfw.ap.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकेगा. कैंडिडेट्स प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 20 अप्रैल से चेक कर सकेंगे. जिसके बाद वे इस पर ऑब्जेक्शन भी कर सकेंगे. ऑब्जेक्शन के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट और प्रोविजनल सेलेक्शन लिस्ट 25 अप्रैल को जारी होगी.

महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 7 अप्रैल 2022
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 16 अप्रैल 2022

पदों का विवरण:-
विशाखापत्तनम जोन – 974
राजामुंदरी जोन- 1446
गुंटूर जोन- 967
कडप्पा जोन- 1368

शैक्षणिक योग्यता;-
मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर भर्ती 2022 के लिए कैंडिडेट्स को बीएससी नर्सिंग किया होना चाहिए. साथ ही कम्युनिटी हेल्थ के सर्टिफिकेट प्रोग्राम में पढ़ाई किया होनाा चाहिए.

आयु सीमा:-
अधिक आयु- 35 वर्ष
बीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष

Related Articles

Back to top button