आज डीडीए की विशेष आवासीय योजना 2021 का ड्रा अपराह्न तीन बजे से हुआ शुरू, आवेदन करने वाले हर शख्स को मिलेगा दिल्ली में आशियाना

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की विशेष आवासीय योजना 2021 का ड्रा सोमवार को अपराह्न तीन बजे से शुरू हो गया है। फ्लैटों के आवंटन के लिए ड्रा रैंडम नंबर जेनरेशन स्कीम पर आधारित है और डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों एवं न्यायाधीशों की उपस्थिति में हो रहा है। यहां पर यह भी बता दें कि 18000 फ्लैटों के लिए केवल 12000 लोगों ने ही आवदेन किया है, ऐसे में अगले कुछ घंटों में सभी आवेदन करने वालों को फ्लैट मिलने की घोषणा कर दी जाएगी।

डीडीए प्रवक्ता के अनुसार आम जनता अपराह्न तीन बजे से लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से इंटरनेट सुविधायुक्त कंप्यूटरों / मोबाइल पर ड्रा का सीधा प्रसारण देख सकती हैं। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए यूआरएल https://dda.golivecast.in/ है।

मालूम हो कि 23 दिसंबर को लांच हुई इस योजना में 18,500 फ्लैट शामिल हैं और 12,253 आवेदक ड्रा का हिस्सा बनेंगे। हालांकि डीडीए पोर्टल पर पंजीकरण तो 22,179 लोगों ने कराया था, लेकिन पंजीकरण राशि 12,253 ने ही जमा कराई। एक माह के लिए आवेदन की तिथि भी बढ़ाई गई थी।

इस योजना में शामिल सभी फ्लैट वे हैं जो पिछली योजनाओं में बिकने से रह गए थे। इनमें सबसे अधिक 11,452 एलआइजी फ्लैट हैं। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस, एमआइजी और एचआइजी फ्लैट भी उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 10 लाख से लेकर 2.14 करोड़ रुपये तक है। डीडीए का दावा है कि इस योजना कम कीमत पर फ्लैट मुहैया कराए जा रहे हैं। इस बार आवंटियों को पुरानी कीमत पर ही फ्लैट मिलेगा।

नरेला में ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत में 10 से 40 प्रतिशत तक की छूट देने का फैसला भी किया गया है। आवासीय योजना में शामिल फ्लैट नरेला, द्वारका, जसोला, रोहिणी और सिरसपुर में स्थित हैं।

अधिकारियों का कहना है कि आवंटियों व निवासियों के सुझाव पर पुराने फ्लैटों की कमियां दूर कर दी गई हैं। साथ ही बुनियादी ढांचे में सुधार, सुरक्षा व्यवस्था और परिवहन की समस्या को लेकर भी निवारक उपाय किए गए हैं।

श्रेणी      उपलब्ध फ्लैट

  • ईडब्ल्यूएस- 5702
  • एलआइजी-11452
  • एचआइजी-205
  • एमआइजी-976

फ्लैट की कीमत

  • ईडब्ल्यूएस-10 लाख से 29.50 लाख रुपये तक।
  • एलआइजी-14.15 लाख से 22.80 लाख रुपये तक।
  • एमआइजी-59 लाख से 1.24 करोड़ रुपये तक।
  • एचआइजी- 1.44 करोड़ से 2.14 करोड़ रुपये तक।

Related Articles

Back to top button