IPL 2022 में विराट के लगातार खराब प्रदर्शन पर रवि शास्त्री का बयान,’डेढ़-दो महीने क्रिकेट छोड़ दें कोहली’

Ravi Shastri Says Virat Mentally Cooked Needs A Break: आईपीएल 2022 में विराट कोहली (Virat Kohli) का खराब प्रदर्शन जारी है. विराट कोहली लंब समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से ना ही टीम इंडिया के लिए बड़ी पारियां देखने को मिल रही हैं और ना ही वो आईपीएल में चल रहे हैं. इसी बीच टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट कोहली (Virat Kohli) पर बड़ा बयान दिया है और वे कोहली के लिए चिंतित भी दिखे हैं.

खराब फॉर्म पर रवि शास्त्री का बयान

विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2022 में बतौर बल्लेबाज अब तक अपने कद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली 0 रन पर आउट हो गए थे. ऐसे में रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कोहली को क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह दी है. शास्त्री (Ravi Shastri) ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ‘जब पहली बार बायो बबल शुरू हुआ तो मैं कोच था, तब पहली चीज मैंने यही कही थी कि आपको खिलाड़ियों से सहानुभूति दिखानी होगी. अगर आप उन पर बहुत ज्यादा दबाव बना रहे हैं, तो इसमें बहुत बारीक सी लाइन है तो खिलाड़ी अपनी जगह खो सकता है या उसे अपना बेस्ट देने में मुश्किल आ सकती है. ऐसे में आपको बहुत ज्यादा सावधान रहना है.’

कोहली को शास्त्री की सलाह

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच (Ravi Shastri) ने कोहली की बात करते हुए कहा,’मैं सीधे-सीधे यहां मुख्य खिलाड़ी पर आ रहा हूं. विराट कोहली (Virat Kohli) अब बहुत ज्यादा पक चुके हैं. अगर किसी को ब्रेक की जरूरत है, तो वे वही हैं. चाहे यह दो महीने का ब्रेक हो या फिर डेढ़ महीने का. चाहे ये इंग्लैंड दौरे के बाद हो या फिर इंग्लैंड दौरे से पहले. उन्हें इसकी सख्त दरकार है. क्योंकि उनमें अभी छह-सात साल की क्रिकेट बची है और आप मानसिक थकान के कारण उन्हें नहीं गंवाना चाहोगे.’

IPL 2022 में विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस सीजन में बिल्कुल फ्लॉप रहे हैं. विराट ने इस सीजन में अभी तक 7 मैचों में 19.83 की औसत से सिर्फ 48 रन ही बनाए हैं. विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने 15 करोड़ रुपए में रीटेन किया था. नवंबर 2019 के बाद विराट ने किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं बना पाए हैं. वे लगातार फ्लॉप होते जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button