Oppo ने अपने सस्ते स्मार्टफोन Oppo A16K की कीमत में कटौती का किया ऐलान, जानिए फोन की नई कीमत

Oppo A16K Price Cut: ओप्पो (Oppo) ने अपने सस्ते स्मार्टफोन Oppo A16K की कीमत में कटौती का ऐलान किया है। Oppo A16K स्मार्टफोन को भारत में जनवरी 2022 में ही लॉन्च किया गया था। लॉन्च के तीन माह में Oppo A16K स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है। फोन में बड़ी डिस्प्ले, सिंगल रियर कैमरा और बड़ी बैटरी दी गई है। फोन हाई परफॉर्मेंस के साथ आती है। ग्राहक Oppo A16K स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में खरीदने पाएंगे।

Oppo A16K स्मार्टफोन की नई कीमत

Oppo A16K के 4 जीबी रैम वेरिएंट को भारत में 11,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन तीन माह बाद ही फोन की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है। ऐसे में Oppo A16K स्मार्टफोन के 4GB रैम वेरिएंट को 10,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Oppo A16K स्मार्टफोन की नई कीमत ओप्पो ऑनलाइन स्टोर पर लाइव हो गई हैं।

Oppo A16K के स्पेसिफिकेशन्स

Oppo A16K स्मार्टफोन में एक 6.52 इचं की एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन टियरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है। Oppo A16K स्मार्टफोन में एक सिंगल 13-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एक 5-मैगापिक्सल सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप की बात करें, तो Oppo A16K स्मार्टफोन में एक 4230mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। Oppo A16K स्मार्टफोन ड्यूल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है। Oppo A16K एंड्रॉयड बेस्ड ColorOS 11.1 Lite पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से Oppo A16K में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS/ A-GPS, Micro-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें FlexDrop, थ्री-फिंगर ट्रांसलेट और फ्रीफॉर्म स्क्रीनशॉट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button