उत्तराखंड में सरकार ने प्रदेश में सार्वजनिक यात्री वाहनों व भार वाहनों का किराया बढ़ाने की कर ली तैयारी
पेट्रोल व डीजल की कीमत समेत वाहन के बीमे एवं फिटनेस शुल्क में हुई वृद्धि के बाद सरकार ने प्रदेश में सार्वजनिक यात्री वाहनों व भार वाहनों का किराया बढ़ाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए चारधाम यात्रा से पूर्व राज्य परिवहन प्राधिकरण की विशेष बैठक बुलाने की बात कही जा रही।
परिवहन विभाग की किराया निर्धारण समिति ने बुधवार देर शाम अपनी रिपोर्ट परिवहन मुख्यालय को प्रेषित कर दी है। समिति में प्रदेश के चारों संभाग के संभागीय परिवहन अधिकारी सम्मिलित थे। समिति ने 30 से 35 प्रतिशत तक वृद्धि की सिफारिश की है। जिसके तहत साधारण बस का किराया 40 से 45 पैसे प्रति किमी प्रति यात्री के हिसाब से बढ़ जाएगा।
20 फीसद महंगा होगा रोडवेज का किराया
निजी बसों की अपेक्षा रोडवेज बसों का किराया 20 फीसद अधिक होगा। वर्तमान में रोडवेज बसों में मैदानी मार्गों पर किराया 1.25 रुपये और पर्वतीय मार्गों पर किराया 1.80 रुपये है। निजी बसों में मैदानी मार्गों पर किराया 1.05 रुपये और पर्वतीय मागों पर 1.50 रुपये है। नए किराये में रोडवेज में मैदानी मार्गों पर किराया 1.70 रुपये व पर्वतीय मार्गों पर 2.25 रुपये हो सकता है।
साधारण बसों का प्रस्तावित किराया
वाहन श्रेणी, पहले, अब
- निजी बसें (मैदानी), 1.05, 1.45
- निजी बसें (पर्वतीय), 1.50, 1.90
- रोडवेज बसें (मैदानी), 1.25, 1.70
- रोडवेज बसें (पर्वतीय), 1.80, 2.25
(नोट: यह किराया 3&2 सीटर साधारण बसों के लिए है। किराया रुपये प्रति किमी प्रति यात्री के हिसाब से है।)
सिटी बसों का प्रस्तावित किराया
तय किमी, किराया
- 1 से 2 किमी, 10 रुपये
- 2 से 6 किमी, 15 रुपये
- 6 से 10 किमी, 20 रुपये
- 10 से 14 किमी, 25 रुपये
- 14 से 19 किमी, 32 रुपये
- 19 से 24 किमी, 38 रुपये
- 24 से 29 किमी, 43 रुपये
- 29 किमी से अधिक, 50 रुपये
2&2 सीटर व एसी समेत वाल्वो बसों का प्रस्तावित किराया
2&2 सीटर व एसी बसों का किराया भी महंगा हो जाएगा। प्रस्तावित किराये में एसी 3&2 सीटर बसों का किराया 1.25 फीसद जबकि 2&2 सीटर एसी बसों का किराया 1.90 फीसद महंगा होगा। वाल्वो बसों का किराया तीन फीसद अधिक हो सकता है।
चारधाम की बसों का प्रस्तावित किराया
सीट, बस, किराया, प्रतीक्षा शुल्क
- 20, साधारण, 75 रुपये, कोई नहीं
- 21 से 30 सीट, साधारृण, 70 रुपये, 3500 रुपये
- 21 से 30 सीट, डीलक्स, 85 रुपये, 5000 रुपये
- 21 से 30 सीट, एसी, 100 रुपये, 5500 रुपये
- 31 से 45 सीट, साधारण, 85 रुपये, 5000 रुपये
- 31 से 45 सीट, डीलक्स, 90 रुपये, 6000 रुपये
- 31 से 45 सीट, एसी, 105 रुपये, 7000 रुपये
(नोट : किराया प्रति किमी और प्रतिक्षा शुल्क प्रतिदिन के हिसाब से है। )
कांट्रेक्ट कैरिज बसों का प्रस्तावित किराया
सीट, श्रेणी, मैदानी, पर्वतीय
- 20, साधारण, 70 रुपये, 80 रुपये
- 21 से 30, साधारण, 65 रुपये, 75 रुपये
- 21 से 30, डीलक्स, 80 रुपये, 90 रुपये
- 21 से 30, एसी, 92 रुपये, 98 रुपये
- 31 से ज्यादा, साधारण, 85 रुपये, 95 रुपये
- 31 से ज्यादा, डीलक्स, 92 रुपये, 102 रुपये
- 31 से ज्यादा, एसी, 98 रुपये, 110 रुपये
(नोट : किराया प्रति किमी के हिसाब से है। )
श्रेणी के हिसाब से होगा टैक्सी किराया
प्रदेश में टैक्सी कैब की श्रेणी तय कर दी गई है। इसमें छह लाख तक मूल्य वाली टैक्सी को साधारण, जबकि 12 लाख तक की टैक्सी डीलक्स श्रेणी में रखा है। वहीं, 20 लाख रुपये तक की टैक्सी लग्जरी व इससे ऊपर मूल्य वाली टैक्सी सुपर लग्जरी की श्रेणी में रखी गई है। श्रेणी के हिसाब से इनका प्रति किमी किराया तय होगा।
टैक्सी का प्रस्तावित किराया
श्रेणी, मार्ग, नॉन एसी, एसी
- साधारण, मैदानी, 20 रुपये, 22 रुपये
- साधारण, पर्वतीय, 22 रुपये, 24 रुपये
- डीलक्स, मैदानी, 25 रुपये, 28 रुपये
- डीलक्स, पर्वतीय, 27 रुपये, 33 रुपये
- लग्जरी, सभी, 31 रुपये, 35 रुपये
- सुपर लग्जरी, सभी, 47 रुपये, 58 रुपये
(नोट : किराया प्रति किमी के हिसाब से है। )
टैक्सी का प्रतीक्षा शुल्क
- साधारण: पहले दो घंटे तक 50 रुपये, चार घंटे तक 125 रुपये और इससे ऊपर प्रति घंटे 50 रुपये लगेंगे।
- डीलक्स: पहले दो घंटे तक 75 रुपये, चार घंटे तक 175 रुपये और इससे ऊपर प्रति घंटे 100 रुपये लगेंगे।
- लग्जरी: पहले दो घंटे तक 100 रुपये, चार घंटे तक 250 रुपये और इससे ऊपर प्रति घंटे 150 रुपये लगेंगे।
- सुपर लग्जरी: पहले दो घंटे तक 125 रुपये, चार घंटे तक 350 रुपये और इससे ऊपर प्रति घंटे 200 रुपये लगेंगे।
आटो-विक्रम का प्रस्तावित किराया
आटो व विक्रम का प्रति किमी किराया भी बढ़ाने की तैयारी है। आटो का पहले दो किमी का किराया 70 रुपये और इससे ऊपर प्रति किमी किराया 20 रुपये होगा। रात्रि में किराया 50 फीसद अधिक होगा। वहीं, विक्रम का किराया पहले दो किमी के लिए 60 रुपये और इसके बाद हर किमी के लिए 25 रुपये होगा।
माल वाहनों का बढ़ेगा किराया
माल वाहनों के किराए में वाहन की श्रेणी के हिसाब से वृद्धि होगी। इनमें तीन श्रेणी बनाई गई हैं। हल्के, मध्यम व भारी। लंबे समय से ट्रांसपोर्टर 50 प्रतिशत वृद्धि की मांग कर रहे हैं।