Tecno Phantom X आज भारत में होगा लॉन्च, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली, टेक्नो (Tecno) का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Tecno Phantom X आज यानी 29 अप्रैल 2022 को भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जानकारी दी है। साथ ही Tecno Phantom X का लैंडिगं पेज Amazon India पर एक्टिवेट कर दिया गया है, जिसके मुताबिक Tecno Phantom X स्मार्टफोन एक कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में 108MP कैमरा सपोर्ट दिया जाएगा। फोन को 8GB रैम सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही फोन में 5GB वर्चु्ल रैम सपोर्ट दिया जाएगा।TECNO एक बजट फोकस स्मार्टफोन ब्रांड है, जो अफोर्डेबल स्मार्टफोन पेश करता है। लेकिन Tecno की तरफ से पहली बार फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पेश किया जा रहा है।

Tecno Phantom X स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

TECNO Phantom X स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन स्टेयरी नाइड ब्लू और समर कलर ऑप्शन में आएगा। इसमें 6.7 इंच की FHD+ (1080×2340 pixels) एमोलेड 3D कर्व्ड डिस्प्ले दी जाएगी। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास-5 प्रोटेकशन के साथ आएगा।

TECNO Phantom X स्मार्टफोन MediaTek Helio G95 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड HiOS 7.6 पर काम करेगा।

TECNO Phantom X स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50MP का होगा। इसके अलावा एक 13MP पोर्टेट लेंस और एक 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जाएगा। फ्रंट में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा एक 8MP अल्ट्रा -वाइड सेंसर दिया जाएगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,700mAh बैटरी दी जाएगी, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। 

संभावित कीमत और उपलब्धता

TECNO Phantom X की कीमत और उपलब्धता की बात करें, तो TECNO Phantom X को भारत में 25,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। फोन की बिक्री Amazon India से होगी।

Related Articles

Back to top button