भारत विकास परिषद विशाल का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न
आज 30 अप्रैल को प्रतापगढ़ जनपद में भारत विकास परिषद विशाल की वार्षिक सभा संपन्न हुई। जिसमें नये सत्र 2022-23 के लिए नये दायित्व धारियों का शपथ ग्रहण समारोह, प्रांतीय महासचिव श्री सुनील धवन द्वारा कराया गया। सभा का प्रारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। तदुपरांत राष्ट्रगीत वंदे मातरम के सामूहिक गायन के साथ सभा प्रारंभ की घोषणा की गई। इस अवसर पर डॉक्टर पीयूष कांत शर्मा द्वारा मंच पर उपस्थित अतिथियों डीएन चड्ढा, उदय भानु सिंह, श्रीमती मधुबाला श्रीवास्तव, सुनील धवन व प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती निशा श्रीवास्तव का परिचय कराया गया। उपाध्यक्ष श्री गिरजा शंकर मिश्र द्वारा भारत विकास परिषद संस्था का परिचय व उनके कार्यों से सदन को अवगत कराया गया। सचिव गोविंद खंडेलवाल ने गत सत्र की उपलब्धियों से सदन को अवगत कराया। प्रांतीय महासचिव ने नए सदस्यों बृजेंद्र प्रताप सिंह, राजेश मिश्र, नीलिमा, डॉ अजय केसरवानी, डॉ ज्योति केसरवानी, राजेश सिंह एवं वंदना सिंह को शपथ ग्रहण कराकर भारत विकास परिषद से जोड़ा। नवीन कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण प्रांतीय अध्यक्ष निशा जयसवाल द्वारा कराया गया।
जिसमें इस सत्र के लिए अध्यक्ष के रूप में डॉ बृजभानु सिंह, सचिव डॉक्टर पीयूष कांत शर्मा, कोषाध्यक्ष अश्वनी कुमार केसरवानी, उपाध्यक्ष प्रथम गिरजा शंकर मिश्र, उपाध्यक्ष द्वितीय गोविंद प्रसाद खंडेलवाल, सह सचिव शरद केसरवानी, सह कोषाध्यक्ष संजीव आहूजा कार्यक्रम संयोजक शिशिर खरे, महिला संयोजिका पूनम केसरवानी, संयोजक मीडिया श्री नारायण शुक्ला, संस्कार कार्यक्रम संयोजक डॉ सुधांशु उपाध्याय बनाए गए। कार्यक्रम के अंत में प्रांतीय अध्यक्ष निशा जयसवाल के ओजपूर्ण उद्बोधन ने कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन शिशिर खरे द्वारा किया गया। निर्वातमान अध्यक्ष डी एन चड्ढा ने आमंत्रित अतिथियों को स्नेह भेंट देकर सम्मानित किया। आभार ज्ञापन संस्थापक अध्यक्ष प्रताप को कुंदनानी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डा. आर के सिंह, हरि नारायण तिवारी, डॉ. डी एस गुप्ता, उमेश प्रताप सिंह, संतोष भगवन, अजय केसरवानी, डा. ज्योति केसरवानी, अभय खंडेलवाल, मनीष केसरवानी, शरद केशरवानी, पूनम केसरवानी, शशि शर्मा, नारायण खंडेलवाल, क्षितिज श्रीवास्तव डॉक्टर कंचन सिंह, मालिनी केसरवानी, बीना सिंह, शकुंतला खंडेलवाल, नमिता पाण्डेय, नीलम मिश्रा, शकुंतला देवी वंदना सिंह, क्षमा खंडेलवाल, मीनू खंडेलवाल, पुष्पांजलि शुक्ला, रेखा चड्ढा, अंशुल वत्स आदि की उपस्थिति रही।