आज से शुरू हुई Vivo T1 Pro 5G की प्री-बुकिंग, जानिए कीमत से लेकर ऑफर्स तक के बारे में…
Vivo T1 Pro 5G Pre-Booking: वीवो (Vivo) के 5G स्मार्टफोन Vivo T1 Pro 5G की प्री-बुकिंग आज यानी 5 मई 2022 से शुरू हो गई है। फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) और वीवो ई-स्टोर के साथ ही देशभर के रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन की प्री-बुकिंग पर भारी डिस्काउंट पर दिया जा रहा है। फोन की बिक्री 7 मई 2022 से शुरू होगा। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से…
कीमत और ऑफर्स
- 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट – 23,999 रुपये
- 8 जबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट – 24,999 रुपये
Vivo T1 Pro 5G स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन टर्बो ब्लैक (Turbo Black) और टर्बो केयान (Turbo Cyan) में आएगा। Vivo T1 Pro 5G स्मार्टफोन को SBI कार्ड से खरीदने पर 2,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन की खरीद पर 13,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
Vivo T1 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
वीवो टी1 प्रो 5जी (Vivo T1 Pro 5G) स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन का मेन कैमरा 64MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। Vivo T1 Pro 5G स्मार्टफोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आएगा। Vivo T1 Pro 5G में 6.44 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में 1300 nits पीक ब्राइटनेस मिलेगी। फोन HDR10+ सर्टिफिकेशन और SGS आईकेयर डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्राइड 12 बेस्ड लेटेस्ट FunTouch OS 12 सपोर्ट के साथ आएगा। फोन एक्सटेंडेड रैम 2.0 सपोर्ट के साथ आएगा। Vivo T1 Pro 5G स्मार्टफोन 4,700mAh बड़ी बैटरी के साथ आएगा। फोन 66W फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी सपोर्ट दिया गया है।