देश में पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों में आज लगा ब्रेक, 24 घंटों में 2500 से नीचे आई नए मरीजों की संख्या…

 देश में कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। प्रतिदिन 3000 के करीब आ रहे नए केस, पिछले 24 घंटों में 2500 से भी कम दर्ज किए गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में 2,487 नए कोविड मामले सामने आए हैं। देशभर में कोरोना के मामलों में कमी के चलते मौतों में भी कमी देखने को मिली है। इस दौरान 13 मौतें दर्ज की गई हैं। 

एक्टिव केस में आई कमी

कोरोना मामलों में कमी के चलते एक्टिव मामले भी घटें हैं। अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 17,692 हो गई है। हालांकि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में कमी देखने को मिली है। बीते 24 घंटों में 2878 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं। कल कोरोना से रिकवरी की संख्या 3355 दर्ज की गई थी।

Related Articles

Back to top button