यातायात पुलिस ने दिल्ली में जलभराव वाले 211 स्थानों को चिह्नित कर संबंधित एजेंसियों को पत्र लिखकर किया सचेत…

राजधानी दिल्ली में अगले महीने मानसून दस्तक देने जा रहा है। इस बीच दिल्ली यातायात पुलिस ने दिल्ली में जलभराव वाले 211 स्थानों को चिह्नित कर संबंधित एजेंसियों को पत्र लिखकर सचेत किया है। इसमें जलभराव वाले स्थानों पर पंप लगाने और नालों की सफाई समय पर करा लेने की सलाह दी गई है। यह स्थान डीडीए, दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद और लोक निर्माण विभाग के दायरे में आते हैं। इसमें सर्वाधिक 132 स्थान पीडब्ल्यूडी के हिस्से में हैं।

बता दें कि पिछले साल यह संख्या 147 थी, यानी इस बार जलभराव वाले 15 स्थान कम हुए हैं। पीडब्ल्यूडी का दावा है कि विभाग ने सभी स्थानों का सर्वे कर एक्शन प्लान तैयार किया है। इन सभी स्थानों पर पंप लगाने की तैयारी चल रही है। इसमें जलभराव की दृष्टि से अतिसंवेदनशील अंडरपास पुल प्रहलादपुर, लोनी गोल चक्कर व कराला-कंझावला आदि भी शामिल हैं। ये सभी कार्य 15 जून से पहले पूरे किए जाएंगे।

दिल्ली में जलभराव की बात करें तो यहां मानसून के दौरान जलभराव की समस्या बहुत पुरानी है, लेकिन यह दिनों दिन बढ़ती जा रही है। दिल्ली में मानसून के दौरान प्रतिदिन अधिकतम 25-30 मिमी बारिश होती है, लेकिन पिछले साल 110 मिमी तक बारिश हुई। इससे समस्या और बढ़ गई थी। इसे देखते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सभी विभागों को जलभराव को रोकने के लिए जरूरी उपाय करने और नालों से गाद निकालने का कार्य 31 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि अभी नालों से गाद निकालने का 40 प्रतिशत काम ही हुआ है।

जलभराव के लिए पीडब्ल्यूडी ने 50 स्थानों को अतिसंवेदनशील माना है। इसके लिए विशेष योजना बनाई गई है। वहीं, निगम व अन्य संबंधित एजेंसियां भी समय पर अपने नालों की सफाई का दावा कर रही हैं।

इन स्थानों के लिए पीडब्ल्यूडी ने पहले चरण में बनाई है योजना

  • जीटी रोड पर शाहदरा रेलवे ब्रिज के पास
  • अप्सरा बार्डर के पास
  • विकास मार्ग पर कड़कड़डूमा
  • लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन
  • कोटला रोड पर शशि गार्डन
  • वजीराबाद रोड पर टीआर साहनी मोटर्स
  • मंडोली लालबत्ती
  • ताहिरपुर रोड पर स्वामी दयानंद अस्पताल
  • मिंटो ब्रिज अंडरपास
  • छाता रेल
  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहाड़गंज की ओर
  • गली नंबर-चार व 10 आनंद पर्वत
  • मेन बुराड़ी रोड
  • कौशिक एन्क्लेव
  • अमृत विहार
  • आइपी फ्लाईओवर के पास
  • आइएसबीटी के पास चंदगीराम अखाड़ा
  • खैबरपास मोड़
  • मायापुरी फ्लाईओवर के नीचे
  • मुंडका मेट्रो स्टेशन से बाहरी फिरनी
  • राजधानी पार्क मेट्रो स्टेशन
  • टीकरी बार्डर मेट्रो स्टेशन
  • राजा गार्डन फ्लाईओवर के नीचे
  • जखीरा अंडरपास
  • एनडीपीएल कार्यालय के सामने
  • आदर्श नगर 
  • जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन
  • जीटी करनाल रोड डिपो के पास
  • महेंद्रा पार्क लालबत्ती
  • सराय पीपलथला
  • आजादपुर अंडरपास
  • डीसी कार्यालय साकेत
  • वाई प्वाइंट भाटी माइंस
  • सैनिक फार्म
  • सुल्तानपुर मेट्रो स्टेशन
  • गेट नंबर एक-दो बुद्धा गार्डन
  • ढासा स्टेंड
  • ओखला मंडी
  • मूलचंद अंडरपास
  • सावित्री सिनेमा
  • पुल प्रहलादपुर अंडरपास 
  • मथुरा रोड पर सुप्रीम कोर्ट के पास
  • गेट नंबर-सात प्रगति मैदान

Related Articles

Back to top button