क्षत्रिय समाज की प्रदेश इकाई गठित, गोविंद सिंह परिहार बने अध्यक्ष पंकज सिंह भदोरिया महामंत्री
भारतीय क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल सिंह गहलोत ने लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरि गोविंद सिंह परिहार को मनोनीत किया । उन्होंने कहा इनके गरिमामय व्यक्तित्व एवं संगठन क्षमता से भारतीय क्षत्रिय समाज एक सशक्त एवं मर्यादित ऊर्जावान संगठन राज्य में खड़ा होगा ।
नव मनोनीत अध्यक्ष परिहार जी ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के 75 जिलों में संगठन मजबूत किया जाएगा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल सिंह ने इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में प्रोफेसर विनय सिंह बघेल और प्रदेश महामंत्री के रूप में श्री पंकज सिंह भदोरिया को मनोनीत किया । श्री पंकज सिंह भदोरिया ने कहा समाज के संगठन के लिए वह पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे और समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए संगठन का नया रूप तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के संयोजक श्री छेदी सिंह, महामंत्री श्री अरविंद सिंह, श्री पवन सिंह चौहान, श्री प्रशांत सिंह अटल, श्री वीके सिंह ,श्री कमल सिंह ,सहित समाज के अन्य लोगों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।