नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी को लेकर भाजपा पर किया पलटवार…

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को फिर ईडी अधिकारियों के सामने पेश हुए। राहुल की पेशी को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमला कर रही है। वहीं, अब भाजपा ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है। कांग्रेस नेताओं के हमले के बाद भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला।

पात्रा ने कहा कि ट्रायल कोर्ट में गांधी परिवार को उनके पक्ष में फैसला नहीं मिला। दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रथम दृष्टयता कहा था कि ये चिंताजनक केस है और कहीं हा ना कहीं ये दर्शाता है कि गांधी परिवार के सोनिया और राहुल दोनों आरोपी हैं। इन दोनों की विश्वसनीयता पर हाईकोर्ट भी सवाल उठा चुका है। पात्रा ने कहा कि केस को खारिज करने के लिए कांग्रेस के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट गए था। सोनिया गांधी इस मामले में पहली और राहुल गांधी दूसरे नंबर के आरोपी हैं।

‘ना कोई राजा, ना कोई राजकुमार’

संबित पात्रा ने आगे कहा कि ये केस भाजपा और कांग्रेस के बीच नही है। गांधी परिवार को लगता है कि हम जिस देश के पहले परिवार है, हमारे ऊपर केस कैसे हो सकता है। इस देश में ना कोई राजा है और ना कोई राजकुमार, हर व्यक्ति नागरिक है। पीएम मोदी ने कभी खुद को पीएम नहीं सेवक कहा है।

Related Articles

Back to top button