लखनऊ PHC स्वास्थ्य कर्मियों को नही मिल रहा वेतन

लखनऊ। …जब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अस्पताल कर्मी खुद ही बीमार तो रोगियों का कैसे करें उपचार? यह दर्द लखनऊ जनपद की 56-PHC में कार्यरत स्वास्थ्य चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य तकनीशियनों व कर्मचारियों का है। इनको करीब तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है।


उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री वह स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक यूं तो आए दिन जनहित में रोगियों के उपचार में कोई दिक्कत न हो इसके लिए अस्पतालों का खूब निरीक्षण और दौरा कर रहे हैं।


लेकिन वहीं राजधानी के PHC में कार्यरत चिकित्सकों व कर्मचारियों की जरूरतों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। लखनऊ स्थित PHC त्रिवेणी नगर,डुडौली, खुर्रम नगर,खदरा, आईआईएम रोड, फैजुल्लागंज और जानकीपुरम अस्पताल के विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि करीब तीन माह से बिना वेतन के अस्पताल में इलाज करने के लिए चिकित्सक आते हैं।

Related Articles

Back to top button