टॉप-10 मूल्यवान फर्मों में से 9 का M-Cap इतने लाख करोड़ रुपये का उछल, TCS बनी लीड गेनर
नई दिल्ली, टॉप-10 सबसे मूल्यवान फर्मों में से 9 ने पिछले सप्ताह बाजार मूल्यांकन में 2.51 लाख करोड़ रुपये जोड़े, जिसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज सबसे अधिक प्रॉफिट में रही। जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर कंपनी रही थी।
किसका कितना रहा मार्केट वैल्युएशन
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने मार्केट वैल्युएशन में 74,534.87 करोड़ रुपये जोड़े, जो शुक्रवार को करीब 12,04,907.32 करोड़ रुपये रहा। वहीं, बात करें हिंदुस्तान यूनिलीवर की तो उसका बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 44,888.95 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,41,240.10 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 35,427.18 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,51,800.31 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी का मार्केट वैल्युएशन 24,747.87 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,97,190.50 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 22,888.49 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,06,734.50 करोड़ रुपये हो गया। बात करें आईसीआईसीआई बैंक के बाजार मूल्यांकन की तो इसका मार्केट वैल्युएशन 17,813.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,96,354.36 करोड़ रुपये हो गया।
भारती एयरटेल और जीवन बीमा निगम का मार्केट वैल्युएशन
वहीं, भारती एयरटेल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 15,185.45 करोड़ रुपये बढ़कर 3,68,789.63 करोड़ रुपये और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 11,914.36 करोड़ रुपये बढ़कर 4,05,489.73 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने 4,427.5 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे एलआईसी का मार्केट वैल्युएशन 4,18,525.10 करोड़ रुपये हो गया।
टॉप-10 फर्मों की रैंकिंग
वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 59,901.07 करोड़ रुपये से गिरकर 16,91,785.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टॉप-10 फर्मों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही, इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।