हिंदू टेलर की हत्या पर भड़कीं कंगना रनौत, कही यह बात
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। जी हाँ और यह घटना बीते मंगलवार को हुई और अब इस घटना पर कंगना रनौत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। जी दरअसल कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी पोस्ट की हैं और अपना गुस्सा और दुख जाहिर किया है। आप देख सकते हैं कंगना ने लिखा है कि, ‘ईश्वर के नाम पर ऐसा किया गया। मेरे अंदर ये वीडियोज देखने की हिम्मत नहीं है।’ आपको बता दें कि कंगना रनौत से पहले इस मामले पर कई बॉलीवुड सेलेब्स गुस्सा जता चुके हैं। जी हाँ, फिलहाल इस मामले पर पूरे देशभर में दहशत और गुस्से का माहौल है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है लोग इनके लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।
आप देख सकते हैं कंगना ने कन्हैयालाल की तस्वीरें शेयर करके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, ‘इस व्यक्ति की नूपुर शर्मा को सपोर्ट करने के लिए गर्दन काट दी गई और जेहादियों ने गर्दन काटने का वीडियो बना लिया। वे लोग जानबूझकर दुकान में घुस गए और नारे लगाने लगे, सिर तन से जुदा।।।ये सब ईश्वर के नाम पर!!!’ वहीं अपनी दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी में कंगाना ने आरोपियों की तस्वीर लगाई है और लिखा है, ”इन लोगों ने उदयपुर के कन्हैया की गर्दन ईश्वर के नाम पर काट दी और इसके बाद ऐसा पोज दिया। साथ ही कई वीडियोज बनाए, मेरे पास वो वीडियोज देखने की हिम्मत नहीं है, मैं सुन्न हूं।” आपको बता दें कि कंगना रनौत के साथ स्वरा भास्कर, विशाल डडलानी और ऋचा चड्ढा भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं।
क्या थी कन्हैयालाल की गलती- जी दरअसल कन्हैयालाल ने नूपूर शर्मा को लेकर कन्हैयालाल के फोन से एक पोस्ट हुआ था। उसके बाद कुछ लोगों ने कन्हैया की शिकायत दर्ज करवा दी थी और शिकायत के बाद कन्हैयालाल की गिरफ्तारी हो गई थी। वहीं उसके बाद कन्हैया को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कुछ कट्टरपंथी उन्हें धमकी दे रहे थे। ऐसे में कन्हैया ने पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की थी लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं मिली।