दिल्ली दंगा: शरजील इमाम पर जेल में हुआ हमला, कोर्ट में याचिका की दाखिल

नई दिल्ली: वर्ष 2020 में भड़के दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में अरेस्ट किए गए JNU के पूर्व छात्र शरजील इमाम ने अब बड़ा दावा किया है। इमाम का कहना है कि जेल में उन पर हमला किया गया है, तलाशी के नाम पर बदसलूकी की गई और उन्हें आतंकवादी और देश विरोधी कहा गया। ऐसे में अपनी जान को खतरा बताते हुए शरजील इमाम ने दिल्ली की कोर्ट का रुख किया है।

शरजील इमाम ने अपने वकील अहमद इब्राहिम के जरिए अदालत में ये अर्जी दाखिल की है। उनका कहना है कि जेल में उन पर हमला किया गया है और उनके साथ मारपीट की गई है। आरोप है कि जेल के दूसरे कैदियों ने ही उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उनके कपड़े और उनकी किताबें फेंक दी। जब शरजील ने इसका विरोध किया तो उन्हें आतंकी और देश विरोधी कहा गया।

बता दें कि, फ़िलहाल दिल्ली की कोर्ट ने शरजील इमाम की याचिका को स्वीकार कर लिया है। इस मामले की सुनवाई 14 जुलाई को होने वाली है। अर्जी के माध्यम से अपील की गई है कि जेल में हुई इस घटना का CCTV फुटेज पूरी तरह सुरक्षित रखा जाए। उस फुटेज के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी। 

Related Articles

Back to top button