देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मिले 16,678 नए मामले, इतने लोगों की मौत
नई दिल्ली, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,678 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा महामारी की शुरुआत के बाद से लेकर अब तक 4,36,39,329 हो गया। रविवार की तुलना में एक्टिव मरीजों की संख्या में 2,023 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इन नए मामलों के साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,30,713 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 26 और मरीजों की जान इस खतरनाक वायरस के संक्रमण की वजह से चली गई। इसके साथ ही अब तक इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,454 हो गई है। राहत की बात यह रही कि इस दौरान 14629 लोग इस वायरस को मात देने में कामयाब रहे
मंत्रालय के अनुसार सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.30 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर दर 98.50 प्रतिशत दर्ज की गई।
अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक देश में कोरोना रोधी टीकों की 1988877537 डोज लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में देश में वैक्सीन की 1144145 डोज लगाई गई।
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।