देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मिले 21,566 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट इतने फीसदी
कोरोना के नए मामलों में फिर इजाफा देखने को मिल रहा है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 21 हजार 566 नए मामले सामने आए हैं. जबकि रोजाना की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.25 फीसदी हो गई है. इसके बाद कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 48 हजार 881 हो गई है.
इससे पहले, राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 686 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण दर 4.74 फीसदी रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किये गये आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है. विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़ कर 19,45,664 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 26,296 पर स्थिर है.
इसमें कहा गया है कि एक दिन पहले जांच किये गये 14,475 नये नमूनों की जांच में संक्रमितों के ये मामले सामने आए हैं. इसमें कहा गया है कि दिल्ली में उपचाराधीन मामलों की संख्या 2,153 है, एक दिन पहले यह आंकड़ा 2,040 था.
इधर, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को दो और लोगों की की मौत हो गई. वहीं संक्रमण के 246 नये मामले सामने आये हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, बुधवार को अजमेर और बीकानेर में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत होने के साथ ही राज्य में इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 9576 हो गई है
उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य में संकम्रण से 246 नये मामले आने के बाद कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 1438 हो गई है. वहीं बुधवार को 185 लोग वायरस संक्रमण से मुक्त हो गये. प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में मिले 246 नये संक्रमित मरीजों में जोधपुर में 63, जयपुर में 45, बीकानेर में 25, जालौर में 20, अजमेर में 19, उदयपुर में 14, अलवर में 13, नागौर में 8, भीलवाडा-दौसा में 5-5, राजसमंद-सिरोही में 4-4, कोटा-प्रतापगढ-बांसवाडा में 3-3 मरीज शामिल हैं.