कारण कर्नाटक में तनाव का माहौल ,यहाँ के विभिन्न शहरों में धारा 144 लागू
कर्नाटक के मंगलुरु में 1 अगस्त की सुबह 6 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी। यह जानकारी यहां के पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार (N Shashi Kumar) ने शनिवार को दी। वहीं दक्षिण कन्नड़ जिले में 6 अगस्त की मध्यरात्रि तक धारा 144 लागू रहेगी। इस बारे में शुक्रवार को ही दक्षिण कन्नड़ के डिप्टी कमिश्नर डा. राजेंद्र केवी ने जानकारी दे दी थी।
ये है पूरा मामला-
कर्नाटक में भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारु (Praveen Nettaru Murder) की हत्या के बाद एक अल्पसंख्यक समुदाय के युवक की हत्या चाकू गोदकर की गई। इसके चलते सीआरपीसी की धारा 144 सुरथकल, मुल्की, बाजपे, पनाम्बुर में लगाई गई। पुलिस आयुक्त के अनुसार युवाओं के एक समूह द्वारा फाजिल नाम के युवक पर चाकू से हमला किया गया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सुरथ ने सुरथकल पीएस में FIR दर्ज कर ली। इसके बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया