कामनवेल्थ गेम्स के पहले दिन भारत ने शानदार प्रदर्शन किया, बैडमिंटन में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5-0 से हराया

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5-0 से हराया। पुरुष और महिला टेबल टेनिस दोनों ने जीत हासिल किए। बाक्सिंग में शिव थापा प्री सेमीफाइल में पहुंच गए। साइकिलिंग और क्रिकेट में भारत को पहले दिन निराशा हाथ लगी। 

दिन की हाइलाइट

  • पुरुष टेबल टेनिस (टीम इवेंट) भारत ने बारबाडोस के 3-0 से हराया
  • महिला टेबल टेनिस (टीम इवेंट) भारत ने साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराया
  • स्विमिंग श्रीहरी नटराज 100 मीटर बैकस्ट्रोक सेमीफाइनल में
  • मुक्केबाजी- थिवा थापा ने (63kg) राउंड आफ 16 में पहुंचे
  • क्रिकेट ग्रुप ए- भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से हराया
  • महिला हॉकी टीम ने घाना को 5-0 से दी मात 

बैडमिंटन: भारत ने पाकिस्तान को 5-0 से हराया

भारतीय बैडमिंटन टीम ने मिश्रित मुकाबले में पाकिस्तान को हराया। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अश्र्विनी पोनप्पा और बी सुमीत रेड्डी ने पाकिस्तान के मुहम्मद भट्टी और गजाला सिद्दीकी को 21-9 और 21-12 प्वांइट से हराया। के श्रीकांत ने पाकिस्तानी खिलाड़ी मुराद अली के खिलाफ 21-7, 21-12 से अपने नाम कर भारत को अहम बढ़त दिलाई। दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने शेहजाद के खिलाफ पहला गेम 21-7 से जीता। तीसरे गेम में मुकाबला एकतरफा करते हुए 21-6 से जीत दर्ज करते हुए भारत को शानदार कामयाबी दिलाई। चौथे गेम में चिराग शेट्टी और सात्विक सैराज रंकीरेड्डी की मेन्स डबल जोड़ी ने पाकिस्तान के मुराद अली और इरफान सईद भट्टी को 21-12, 21-9 से हराया। इसी के साथ भारत ने मुकाबले में 4-0 की बढ़त बना ली। पांचवे मुकाबले में भारत की ओर से त्रिषा जॅाली और गायत्री गोपीचंद पुलेला की महिला जोड़ी ने पाकिस्तान के माहूर शहजाद और गजाला सिद्दकी की पाकिस्तानी जोड़ी को 21-4 और 21-5  से हराया। बता दें कि गायत्री पूर्व दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद की बेटी हैं।   

भारत ने हॉकी में घाना को 5-0 से पीटा

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हॉकी में भारतीय महिला टीम ने शानदार शुरुआत की। घाना के खिलाफ भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए 5-0 की एकतरफा जीत दर्ज की।

क्रिकेट में भारत को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले मुकाबले आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर के अर्धशतक के दम पर भारत ने 8 विकेट पर 154 रन का  स्कोर खड़ा किया था। आस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 7 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया।

मुक्केबाजी में शिवा की दमदार जीत

भारत के स्टार मुक्केबाज शिवा थापा ने 63 किग्रा भारवर्ग के मुक्केबाजी मुकाबले में सुलेमान बलूच के खिलाफ 5-0 की आसान जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही उन्होंने अंतिम 16 में जगह पक्की कर ली। 

भारत का टेबल टेनिस मुकाबला- मनिका बत्रा का दिखा जलवा

टेबल टेनिस मुकाबले में भारत ने जबरदस्त शुरुआत की है। टेबल टेनिस में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराया। मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला ने सिंगल्स में अपने मुकाबले जीते। मनिका बत्रा ने एक तरफा अंदाज में यह मुकाबला जीता। बात दें डबल्स मुकाबले की तो श्रीजा और रीत तेनसिन ने भी मैच जीतकर क्लीन स्वीप किया। भारत ने टेबल टेनिस का दूसरा मुकाबला भी जीत लिया है। श्रीजा अकुला ने भारत को 3-0 की अजेय बढ़त दिलाई । फिजी के खिलाफ महिला टीम ग्रुप 2 के मुकाबले में ग्रेस रोजी यी को 11-7, 11-1, 11-2 से हराया। भारत की महिला टीम ने आज अपने दोनों मुकाबले जीते, इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को हराया।

कुशाग्र रावत पहले ही राउंड में हुए बाहर

400 मीटर फ्रीस्टाइल स्वीमिंग ईवेंट में भारत के कुशाग्र रावत 10वें स्थान पर रहे और वह पहले ही राउंड से बाहर हो गए।

भारत का टेबल टेनिस मुकाबला– भारत ने बारबोडोस को हराया

टेबल टेनिस में भारतीय टीम ने बारबोडास को 3-0 से हरा दिया है। भारतीय टीम ने आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम किया। मुकाबले में भारतीय टीम पूरी तरह से हावी रही। 

भारत का स्वीमिंग मुकाबला–  श्रीहरि नटराजन ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

भारतीय स्विमर श्रीहरि नटराज ने बड़ी सफलता हासिल की। उन्होंने मेन्स ग्रुप में 100 मीटर बैकस्ट्रोक के मुकाबले के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। यह टीम इंडिया के लिए बड़ी सफलता है। 

साइकिलिंग में भारत का खराब प्रदर्शन

साइकिलिंग में भारत की शुरुआत खराब रही। मेन्स 4000 मीटर टीम परसुइट में भारत सबसे अंतिम रैैंक पर रहा। टीम इंडिया की ओर से दिनेश कुमार ,विश्वजीत सिंह, अनंत सिंह और वेकप्पा ने भाग लिया था। 

03:25

Related Articles

Back to top button