ओडिशा जेईई रजिस्ट्रेशन आज से शुरू ,कैसे करें आवेदन
ओडिशा जेईई रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसे करें आवेदन
ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के सेकेंड स्पेशल राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इस दौर के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://ojee.admissions.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि आवेदन करते वक्त सभी कॉलम को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें। उम्मीदवार ध्यान दें कि, ओडिशा के कॉलेजों द्वारा प्रस्तावित बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते अप्लाई कर दें। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, ओडिशा जेईई सेकंड राउंड की परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर 2022 का पहला सप्ताह (अस्थायी) में आयोजित होगी। वहीं यह प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी कि (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।राउंड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि, इस राउंड के परिणाम (रैंक) का उपयोग केवल फर्स्ट फेज की काउंसलिंग के बाद खाली हुई सीटों के अलॉटमेंट के लिए किया जाएगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि, जिन लोगों ने जेईई मेन 2022 या ओजेईई 2022 में रैंक हासिल की है, उन्हें ओजेईई 2022 सेकेंड राउंड / स्पेशल राउंड के लिए उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है। वहीं इस संबंध में किसी अन्य अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं
ओडिशा जेईई रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसे करें आवेदन
ओडिशा जेईई रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – ojee.nic.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर राउंड 2 ओजेईई 2022 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। अब आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें