आद‍ित्‍यनाथ सरकार हर घर तिरंगा को सफल बनाने के लिए अफसरों को तिरंगा ट्रांजिट टूर पर ज‍िलों में भेजेगी

यूपी में धूमधाम से मनाया जाएगा स्‍वतंत्रता द‍िवस

प्रदेश सरकार ने नगरीय निकायों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को 11 से 14 अगस्त के बीच तिरंगा ट्रांजिट टूर पर भेजने का निर्णय लिया है।

प्रमुख सचिव अमृत अभिजात तिरंगा ट्रांजिट टूर के तहत कन्नौज, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा तथा गौतमबुद्धनगर जाएंगे। यात्रा के दौरान अधिकारी जिलों में यातायात, साफ-सफाई, अतिक्रमण, जलनिकासी इत्यादि का भी निरीक्षण करेंगे

यूपी में धूमधाम से मनाया जाएगा स्‍वतंत्रता द‍िवस

  • 13 से 15 अगस्त तक यह अभियान चलाया जाएगा। इससे आमजन को जोड़ना है। इसी तरह 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा।
  • सभी जिलों में इससे संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि प्रदेश के स्कूल, कालेज और विश्वविद्यालयों में 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह (Independence Week)
  • मनाया जाए और इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाए।स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास के बारे में जानकारी जुटाएं। अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलों को 17 अगस्त को लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा।

कौन कहां भेजा जाएगा

सचिव नगर विकास अनिल कुमार बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर एवं लखनऊ जाएंगे। विशेष सचिव नगर विकास सुनील कुमार चौधरी जनपद रायबरेली, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, बांदा एवं चित्रकूट जाएंगे।

दूसरे विशेष सचिव धर्मेंन्द्र प्रताप सिंह गाजियाबाद, बागपत, मेरठ एवं मुरादाबाद जाएंगे। विशेष सचिव डा. राजेन्द्र पैंसिया उन्नाव, कानपुर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, औरैया एवं महोबा जाएंगे।

इसी प्रकार विशेष सचिव अमित कुमार सिंह अमेठी, सुलतानपुर, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, मीरजापुर एवं सोनभद्र जाएंगे। विशेष सचिव अनिल कुमार बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज एवं गोंडा जाएंगे। विशेष सचिव बाराती लाल अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया एवं देवरिया जाएंगे।तिरंगा ट्रांजिट टूर के तहत निदेशक नगरीय निकाय नेहा शर्मा मुजफ्फरनगर, शामली एवं सहारनपुर जाएंगी। निदेशक सूडा यशु रूस्तगी शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं, संभल व अपर निदेशक सूडा जे रीभा सीतापुर, लखीमपुर खीरी एवं पीलीभीत जाएंगी। अपर निदेशक प्रशिक्षण पीके श्रीवास्तव रामपुर, अमरोहा एवं बिजनौर तथा संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम हरदोई, फर्रूखाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर एवं हापुड़ जाएंगे।

Related Articles

Back to top button