उपराष्ट्रपति चुनाव में भी पार्टी ने विपक्ष के उम्मीदवार माग्रेट अल्वा के पक्ष में वोट डालने का मन बना लिया
वोट डालने का मन बना लिया
तेलंगाना राष्ट्र समिति ने विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के प्रति समर्थन का इजहार किया है। पार्टी नेता केशव राव ) से शुक्रवार को बताया कि वो माग्रेट अल्वा को उपराष्ट्रपति चुनाव में समर्थन दे रहे हैं। TRS नेता राव ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने फैसला लिया है कि संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार अल्वा को समर्थन देंगे। बता दें कि अल्वा ने TRS सांसदों से गुरुवार शाम को मुलाकात की थी।
राष्ट्रपति चुनाव में भी यशवंत सिन्हा के लिए ही पार्टी ने की थी वोटिंग
राष्ट्रपति चुनाव में भी TRS ने विपक्ष को समर्थन दिया था और यशवंत सिन्हा के लिए वोटिंग की थी। कांग्रेस नेता अल्वा को विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर उतारा गया है वहीं सत्तारूढ़ NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव शनिवार यानी 6 अगस्त को होगा और इसके नतीजे भी कल ही आ जाएंगे। मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को खत्म हो रहा है।
उपराष्ट्रपति चुनाव में अपनाई जाती है ये पद्धति
आनुपातिक प्रतिनिधि पद्धति के तहत उपराष्ट्रपति का चुनाव होता है। इसके लिए मतदान का खास तरीका अपनाया जाता है। इस व्यवस्था को सिंगल ट्रांसफरेबल वोट सिस्टम कहते हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव में जितने सदस्यों के वोट डाले जाते हैं, उस संख्या को 2 से विभाजित करते हैं। इसके बाद मिले नतीजे में में एक जोड़ दिया जाता है। उल्लेखनीय है कि इस उपराष्ट्रपति चुनाव को जीतने के लिए 394 वोट मिलना जरूरी है।
भाजपा के पास हैं 300 से अधिक लोकसभा सांसद
मौजूदा समय में भाजपा के पास 303 लोकसभा सांसद हैं। वहीं राज्यसभा के पास 93 सांसद हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल वोटों की संख्या पर नजर डालें तो भाजपा के पास आंकड़ा 395 का है, जीत के लिए सिर्फ 394 सदस्यों की जरूरत है।