सीए फाउंडेशन रिजल्ट को चेक करने का लिंक, आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया

वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया

आईसीएआई द्वारा आज 10 अगस्त 2022 को घोषित सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2022 में लड़कों ने बाजी मारी है। इस बार की परीक्षाओं में छात्राओं के 24.99 फीसदी के मुकाबले 25.52 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

 द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ ने चार्टर्ड एकाउंटेंट के फाउंडेशन पाठ्यक्रम जून 2022 सेशन की परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कर दी है। संस्थान द्वारी सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2022 को निर्धारित तिथि यानि आज, 10 अगस्त 2022 को घोषित किया गया। इसके साथ ही, आइसीएआइ ने सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2022 को चेक करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, Icai.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है, जहां विजिट करके उम्मीदवार अपना रोल नंबर और पिन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करके देख सकते हैं। इसके साथ ही, स्टूडेंट्स अपना सीए फाउंडेशन स्कोर कार्ड 2022 भी देख और प्रिंट कर सकेंगे, जिसके लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

सीए फाउंडेशन जून परीक्षाओं में लड़कों ने मारी बाजी

आइसीएआइ ने सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2022 की घोषणा के साथ-साथ परिणामों से सम्बन्धित आकड़े भी जारी किए। संस्थान द्वारा साझा किए गए अपडेट के अनुसार इस बार की सीए फाउंडेशन परीक्षाओं में लड़कों ने बाजी मारी है। इस साल सीए फाउंडेशन परीक्षाओं में 51,111 छात्र सम्मिलित हुए थे। इनमें से 13042 छात्रों को सफल घोषित किया गया है, यानि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 25.52 फीसदी है। दूसरी तरफ, छात्राओं की बात करें तो इस साल की सीए फाउंडेशन परीक्षाओं में 42,618 छात्राएं सम्मिलित हुई थीं, इनमें से 10650 को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। ऐसे में छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों के मुकाबले थोड़ा कम 24.99 फीसदी है।

इतने फीसदी रहे परिणाम

वहीं, सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2022 से सम्बन्धित कुल आकड़ों की बात करें तो आइसीएआइ द्वारा जारी अपडेट के अनुसार इस बार फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाओं में कुल 93,729 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। इनमें से 23,693 स्टूडेंट्स को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। इस प्रकार जून 2022 चक्र की सीए फाउंडेशन परीक्षाओं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 25.28 रहा।

Related Articles

Back to top button