पिछले 24 घंटे में देश में आए कोरोना के 8,586 नए मामले

देश में कोरोना संक्रमण की स्पीड लगातार कम हो रही है। बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को भी कोरोना वायरस के देश में 10 हजार से कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,586 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि कल यानी 22 अगस्त को कोरोना के 9,531 मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना से 9,680 लोग रिकवर भी हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस कम होकर अब 96,506 रह गए हैं। देश में अब तक कुल 4 करोड़ 37 लाख 33 हजार 624 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में अभी डेली पाजिटिविटी दर 2.19 फीसद है। साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 3.31 फीसद हो गई है। एक्टिव केस अभी कुल मामलों का 0.22 फीसद है। इसके अलावा रिकवरी रेट 98.59 फीसद है।

Related Articles

Back to top button