मदरसा जामिया अरबिया अनवारूल कुरान में दो शिक्षकों की हुई फर्जी नियुक्ति

  • प्रबंधक और प्रधानाचार्य पर रिश्वत लेकर नियुक्ति का आरोप
  • मुख्य मंत्री, प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण और जिला अधिकारी को पत्र लिखकर मामले की जांच की उठाई मांग

बलरामपुर । मदरसा जामिया अरबिया अनवारूल कुरान में सहायक अध्यापक के पद दो शिक्षकों की नियुक्ति का मदरसा के प्रबंधक और प्रधानाचार्य पर फर्जी तरीके से किए जाने का गंभीर आरोप लगा है। नगर के पुरानिया तालाब के रहने वाले निसार वारिस ने इस मामले की शिकायत पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से शिकायत कर मामले की जांच कराए जाने की मांग की है।

निसार वारिस ने पत्र में यह आरोप लगाया है की मदरसा के प्रबंधक डॉक्टर इकबाल अहमद व प्रधानाचार्य मो. मसीह अहमद ने आप में सांठ गांठ करके फौकानिया में मो. आमिर की और तहतानिया में अशफाक अहमद की सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति फर्जी ढंग से उत्तर प्रदेश अरबी फारसी मदरसा मान्यता एवम सेवा नियमावली के को दर किनार कर किया है। निसार ने इस नियुक्ति में प्रबंधक और प्रधानाचार्य पर नियुक्त शिक्षकों से बीस – बीस लाख रुपए मोटी रकम लेकर नियुक्ति किए जाने का भी गंभीर आरोप लगाया है। निसार ने इस मामले में लिखित रूप से शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रमुख सचिव अल्प संख्यक कल्याण, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, जिला अधिकरी बलरामपुर और मुख्य विकास अधिकारी से करके मामले की जांच कराने के साथ नियुक्त शिक्षकों के वेतन को आहरण कराने पर रोक लगाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button