आईटीसी के शेयरों में पिछले पांच साल के दौरान काफी तेजी देखने को मिली
स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट के अनुसार चार्ट पैटर्न पर कंपनी के शेयरों में लगातार अपट्रेंड दिखा रहा है। इसके अलावा स्टॉक मार्केट में आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी के नए बयान की खूब चर्चा है।
आईटीसी के शेयरों में पिछले पांच साल के दौरान काफी तेजी देखने को मिली है। इस साल भी कंपनी के शेयरों नें फरवरी के अंत के बाद से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार को कंपनी के शेयर पिछले पांच साल के उच्चतम स्तर 329.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। कंपनी एनएसई में अपने आल टाइम हाई 367.70 रुपये के लेवल से महज 10 प्रतिशत ही नीचे है। शेयर बाजार में इस स्टॉक पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर आने वाले समय में और ऊंचाईयों पर जा सकते हैं।
क्या कुछ कह रहे हैं एक्सपर्ट?
स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट के अनुसार चार्ट पैटर्न पर कंपनी के शेयरों में लगातार अपट्रेंड दिखा रहा है। इसके अलावा स्टॉक मार्केट में आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी के नए बयान की खूब चर्चा है। उन्होंने कहा कि जल्द आईटीसी होटल शेयर बाजार में लिस्ट होगी। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि कमोडिटी प्राइस घटने से कंपनी के बैलेंसशीट और बेहतर होगी।
जीसीएल सिक्योरिटीज़ के सीईओ रवि सिंघल कहते हैं,“नए फाइनेंशियल ईयर से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन हालिया तेजी आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी के बयान की वजह से है। मौजूदा अपट्रेंड को अगर देखें तो कंपनी के शेयर 367.70 रुपये के अपने आल टाइम हाई के लेवल पर दिपावली तक जा सकते हैं।”