हिंदी दिवस पर मदरसा दारूल उलूम अतीकिया में आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता

  • अव्वल आने वाले छात्र एवम छात्राओं को किया गया सम्मानित
    बलरामपुर। आज हिंदी दिवस के अवसर पर मदरसा दारूल उलूम अतीकिया तुलसीपुर के छात्र एवम छात्राओं के बीच हिंदी दिवस विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें मदरसा के कक्षा दो से लेकर हाईस्कूल तक के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ अंक पाकर अव्वल आने वाली कक्षा पांच की छात्रा कलीमुन्निशा ,दूसरे नंबर पर शिफा तनवीरी और तीसरे नंबर पर ज़ीनत खातम रही। जिन्हें विद्यालय परिवार की तरफ से पुरस्कृत किया गया। I इसी प्रकार निबंध लेखन में अच्छा प्रयास के लिए सांत्वना पुरस्कार के रूप में कक्षा आठ की नरगिश बानो, जीनत बानो, कक्षा सात के हारून रज़ा, कक्षा छह के अब्दुल रहीम और रूही खान, कक्षा चार की सुहाना खातून और खालिद रज़ा कक्षा तीन हिरा खान और जैनब तथा कक्षा दो के अल्ताफ खान और अशफाक अंसारी को दिया गया। चित्रकला के माध्यम से हिंदी दिवस की महत्ता समझाने पर मन्तशा खातून को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर मदरसा के प्रधानाचार्य मुजफ्फर हुसैन ने बच्चों को निबंध लेखन के जरिए अपने देश के महत्वपूर्ण तिथि , महापुरुषों के जीवनवृत्त के बारे जानकारी करने और उन्हें याद रखने में सहायक होने की बात कही। मास्टर अमितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा की हिंदी हमारे देश की शान और हम सबकी पहचान है। हिंदी हमारे देश की राष्ट्र भाषा है हिंदी का सम्मान करना हम सबका राष्ट्र धर्म है। इस अवसर पर मास्टर इम्तियाज अहमद, शकील अहमद, मुहीउद्दीन, सिराज अहमद, सगीर अहमद, आस मोहम्मद, निसार अहमद, अब्दुल अहद, कुतुबुद्दीन, फारूक ,तौवाब अली, तहरीर अहमद, अब्दुल रहमान आदि मदरसा के शिक्षकगण और कर्मचारी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button