बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने मिलकर पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से दिलाई जीत
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने पिछले दो सालों में कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए हैं। इन दोनों ने मैच के बाद इंटरव्यू में बताया कि किस तरह से ये बड़े लक्ष्य का पीछा करना प्लान करते हैं। रिजवान और बाबर दोनों का मानना है कि बीच-बीच में बात करते रहने का इन दोनों को काफी फायदा मिलता है। पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया और सात मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।
मोहम्मद रिजवान ने बाबर आजम के साथ अपनी केमेस्ट्री पर कहा, ‘सबसे पहले तो एक-दूसरे पर विश्वास इतना है, कि हम कई बारी ब्लाइंड ट्रस्ट करते हैं, अगर ये कहते हैं कि मुझे जाना ही जाना है, क्योंकि हमारे बीच कम्युनिकेशन ऐसी बनी हुई है कि एक-दूसरे को समझने की कोशिश कर रहे हैं कि किस टाइम लग रहा है कि बाबर के हिट ज्यादा लग रहे हैं, तो इसको जाने दो, जैसे इस इनिंग में अगर देखा जाए तो एक समय मेरे हिट ज्यादा लग रहे थे फिर इनके हिट लगने शुरू हो गए और लक्ष्य पार कर गए।’
रिजवान के इस बयान से ही उनकी और बाबर की जोड़ी की तुलना विराट कोहली और एमएस धोनी की जोड़ी से हो रही है। दरअसल विराट कोहली ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वह धोनी के साथ बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, अगर धोनी दो रन बोलते हैं, तो वह आंख बंद करके दो रन के लिए भागते हैं।
बाबर आजम ने इस दौरान बताया कि किस तरह से वह लक्ष्य का पीछा करना आसान बना देते हैं, उन्होंने कहा, ‘हम सिचुएशन के हिसाब से चलते हैं और कोशिश करते हैं कि पार्टनरशिप बिल्ड किया जाए और अपने मिडिल ऑर्डर को ऐसा स्टेज सेट करके दें कि उनके लिए आसानी हो। हमारी प्लानिंग यही रहती है कि पहले 10 ओवर में हमें 80-90 रन करने हैं। इस तरह हम चीजों को घंटे के हिसाब से प्लान करते हैं, कि हमें किस तरह प्लान को एक्जिक्यूट करना है। किस घंटे में हमें चांस लेना है और किस घंटे में हमें चांस नहीं लेना। हम लगातार कम्युनिकेशन करते रहते हैं और इसका हमें फायदा मिलता है।’