बाल संरक्षण गृह के खिलाफ कार्यवाही को स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने लिखा सीएम को पत्र
प्रयागराज के राजरूप पुर में बालसंरक्षण गृह में हुए घटना का मामला
लखनऊ। सपा के स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर प्रयागराज जनपद के राजरूपुर में हुए बाल संरक्षण गृह के मामले में कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। एमएलसी आशुतोष सिन्हा वाराणसी क्षेत्र से समाजवादी पार्टी से स्नातक एमएलसी है। उन्होंने अपने पत्र में समाचार पत्रों के हवाले से आई खबर को संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। आशुतोष सिन्हा ने कहा की प्रयागराज के राजरूप पुर में बालासंरक्षण गृह में एक लड़के के साथ अमानवीय व्यवहार और यौन शोषण का मामला समाचार पत्रों ने प्रकाशित किया है। इस पत्र में उन्होंने इस बाल संरक्षण गृह से एक बालक गायब भी हुआ है। जिसको गंभीरता से लेकर कार्यवाही की जाय। एमएलसी ने कहा बाल संरक्षण गृह जो अनाथ बच्चों के पालन पोषण और परवरिश के लिए होता है । लेकिन आए दिन बाल संरक्षण गृह के बालको के उत्पीड़न और अप्राकृतिक यौन शोषण के मामले सामने आ रहे । अगर बाल संरक्षण गृह के इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्यवाही की जाएगी तो सभी बाल संरक्षण गृहों पर इसका प्रभाव पड़ेगा