Ind vs SA T20 सीरीज के बीच में इंटरनेशनल क्रिकेट के नियम बदलने वाले, यहाँ जानिए क्या
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का एक मुकाबला बुधवार 28 सितंबर को खेला गया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीरीज के बीच में इंटरनेशनल क्रिकेट के कई नियम बदलने वाले हैं। जी हां, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने प्लेइंग कंडीशन्स यानी नियमों में बदलाव का ऐलान पहले ही कर दिया था, जो 1 अक्टूबर 2022 से लागू होंगे। ऐसे में 2 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला दूसरा टी20 मैच नए नियमों के साथ खेला जाएगा। ऐसे में आप जान लीजिए कि इंटरनेशनल क्रिकेट में कौन-कौन से नियम बदलने वाले हैं।
1. नया बल्लेबाज आएगा क्रीज पर
अगर कोई बल्लेबाज कैच आउट हो जाता है, फिर चाहे स्ट्राइकर और नॉन स्ट्राइकर ने एकदूसरे को क्रॉस ही क्यों न कर लिया हो, नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक पर आएगा। पहले, यदि बल्लेबाज कैच लेने से पहले क्रॉस कर जाता था तो नॉन-स्ट्राइकर अगली गेंद पर स्ट्राइक लेता था, जबकि नया बल्लेबाज नॉन-स्ट्राइकर एंड पर जाता था।
2. लार पर पूरी तरह से बैन
वैसे तो बीते दो साल से ज्यादा समय से गेंद पर लार लगाने पर प्रतिबंध कोरोना की वजह से था, लेकिन अब इसे पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। हालांकि, गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए अपने पसीने का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. जल्दी आना होगा क्रीज पर
अगर टेस्ट और वनडे क्रिकेट में कोई बल्लेबाज आउट हो जाता है तो नए बल्लेबाज को 2 मिनट के अंदर स्ट्राइक या नॉन स्ट्राइक एंड पर आना होगा, जबकि T20I में नए बल्लेबाज के लिए स्ट्राइक या नॉन स्ट्राइक पर आने की समय सीमा 90 सेकेंड है। पहले टेस्ट और वनडे में 3 मिनट का टाइम नए बल्लेबाज को मिलता था। ऐसा करने में विफल रहने पर, फील्डिंग कैप्टन टाइम आउट के लिए अपील कर सकता है।
4. स्ट्राइकर के गेंद खेलने का अधिकार
अगर बल्लेबाज कोई बॉल खेलता है तो उसका बल्ला या फिर वो खुद पिच के भीतर रहना चाहिए। अगर वो इससे आगे निकल जाता हैा, तो अंपायर कॉल करेगा और उसे डेड बॉल करार दिया जाएगा। कोई भी गेंद जो बल्लेबाज को पिच छोड़ने के लिए मजबूर करेगी, उसे भी नो बॉल करार दिया जाएगा।
5. फील्डिंग साइड का अनफेयर मूवमेंट
गेंदबाज गेंदबाजी करने के लिए दौड़ते समय फील्डिंग साइड द्वारा कोई भी अनुचित और जानबूझकर किए गए मूवमेंट की वजह से गेंद को डेड बॉल करार दिया जाएगा और बल्लेबाजी टीम को 5 पेनल्टी रन दिए जा सकते हैं।
6. नॉन स्ट्राइक पर रन आउट
मांकडिंग इस समय बहुत फेमस है, जो अभी तक ‘अनफेयर प्ले’ सेक्शन में थी, लेकिन अब उसे ‘रन आउट’ सेक्शन में डाल दिया गया है और मांकडिंग पूरी तरह से मान्य होगी। पहले अनुचित खेल के रूप में देखा जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
7. स्ट्राइकर को गेंद फेंकना
पहले, एक गेंदबाज जिसने बल्लेबाज को अपनी डिलीवरी स्ट्राइड में प्रवेश करने से पहले क्रीज से निकलते हुए देखता था, वह स्ट्राइकर को रन आउट करने के प्रयास में गेंद को फेंक सकता था, लेकिन अब इस अभ्यास को डेड बॉल करार दिया जाएगा।
अन्य प्रमुख निर्णय
जनवरी 2022 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शुरू की गई इन-मैच पेनल्टी, (जिसके तहत एक फील्डिंग टीम निर्धारित समाप्ति समय तक अपने ओवरों को फेंकने में विफल रहती है तो उसे एक अतिरिक्त क्षेत्ररक्षक को शेष ओवरों के लिए फील्डिंग सर्कल के अंदर लाना होता है।), अब 2023 में ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के पूरा होने के बाद ODI मैचों में भी इसे अपनाया जाएगा।