दारूल उलूम अतीकिया में गांधींजी की जयंती पर हुई निबंध प्रतियोगिता, अव्वल आने वाले छात्र हुए पुरस्कृत

बलरामपुर। आज गांधी जयंती और पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिन पर तुलसीपुर के दारूल उलूम अतीकिया में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। इस अवसर पर मदरसे के प्रधानाचार्य मुजफ्फर हुसैन ने बच्चों को गांधी जी के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला। मास्टर अमितेंद्र श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी को महात्मा और राष्ट्रपिता क्यों कहा गया इसके बारे बच्चो को बताया साथ ही पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन शैली पर भी बच्चों को बृहद रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चो को स्वच्छता मिशन की भी जानकारी दी गई। इस दौरान गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन वृत्त पर आधारित बच्चो के बीच निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । जिसमें सर्वश्रेष्ठ अंक पाकर जीनत प्रथम पुरस्कार, दूसरे नंबर पर शोएब और तीसरे नंबर पर शिफा तनवीरी ने पुरस्कार प्राप्त किया। गांधी जी का चित्र बनाकर सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों में जाहिद और मो. हारून रहे। विद्यालय प्रशासन की तरफ से सभी पुरस्कार पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर छात्राओं के मध्य खो खो प्रतियोगिता और छात्रों के मध्य कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई। इस अवसर पर मदरसा के शिक्षक गण इम्तियाज अहमद, शकील अहमद, सिराज अहमद, मुहीउद्दीन, निसार अहमद, अब्दुल अहद, सगीर अहमद, आस मोहम्मद, फारूक, कुतुबुद्दीन, तौवाद अली कर्मचारीगण में तहरीर हसन और अब्दुर रहमान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button