पीएम नरेंद्र मोदी इंदौर में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन इंदौर के ब्रिलियंट क्नेंशन सेंटर में होगा। पीएम मोदी वर्चुअली इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी अपना संबोधन भी देंगे। शुभारंभ सत्र में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी एवं गुयाना के राष्ट्रपति डा. मोहम्मद इरफान अली का संबोधन भी होगा।
देश-विदेश के निवेशक होंगे शामिल
11 और 12 जनवरी को होने वाले इस समिट में 84 देशों के 447 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके अलावा, इसमें सभी जी-20 के प्रतिनिधि, 5 हजार से ज्यादा उद्योगपति और प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।