उत्तराखंंड में IMD ने 17 और 18 जनवरी को इन जिलों में बारिश की जताई संभावना
उत्तराखंंड में मौसम विभाग ने 17 और 18 जनवरी को चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही अन्य पहाड़ी जिलों में पाला और मैदान में घने कोहरे का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिले के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश के दौरान अन्य पहाड़ी जिलों में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने पहाड़ के पालाग्रस्त और मैदान के कोहरे वाले जिलों में यातायात को लेकर सर्तकता बरतने की अपील की है। देहरादून में धुंध से धूप बेअसर दून में मौसम का मिजाज सोमवार को बदला नजर आया।
सुबह आसमान में धुंध और हल्के बादल रहे। दोपहर 12 बजे के बाद धूप निकली। पर धुंध के चलते धूप बेसअसर रही। गलन वाली ठंड से लोग परेशान रहे।