देहरादून के ज्यादातर इलाकों में जमीन के सर्किल रेट दोगुने तक बढ़े…
देहरादून में नए सर्किल रेट गुरुवार से लागू हो गए हैं। सबसे ज्यादा 150 फीसदी की बढ़ोतरी सहस्रधारा रोड क्षेत्र में हुई है। शहर के ज्यादातर इलाकों में जमीन के सर्किल रेट दोगुने तक बढ़े हैं। रिंग रोड, हरिद्वार रोड, रायपुर रोड, जीएमएस रोड और मोथरोवाला रोड से लगे इलाकों में दोगुना तक सर्किल रेट बढ़े हैं।
राजपुर रोड पर 24 से 100 फीसदी, हरिद्वार रोड और मसूरी डायवर्जन पर 100 प्रतिशत तक, जीएमएस रोड पर 114%, रायपुर रोड पर 87% से 95 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई। जबकि, सहस्रधारा रोड पर किरसाली चौक से मसूरी बाईपास मार्ग के पचास मीटर के दायरे में पहले 12 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर सर्किल रेट था, जो अब 125 फीसदी बढ़कर 27 हजार रुपये हो गया है। यहां सड़क से 50 मीटर से अधिक दूरी पर पहले 10 हजार रुपये का रेट था, जो अब 150 फीसदी बढ़कर 25 हजार रुपये हो गया है।
हरिद्वार रोड: फोर लेन बनने से रेट में इजाफा
हरिद्वार रोड फोर लेन बनने से यहां जमीनों के रेट काफी बढ़ गए हैं। जोगीवाला चौक से कुआंवाला तक 50 मीटर के दायरे में जमीनों के सर्किल रेट 94 फीसदी बढ़े हैं, जो 18 हजार से बढ़कर 35 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर हुए। हरिद्वार हाईवे से 50 मीटर से अधिक दूरी पर स्थित जमीनों के सर्किल रोड 128 फीसदी बढ़कर 32 हजार हो गए हैं। यहां पहले प्रति वर्ग मीटर सर्किल रेट 14 हजार रुपये था।
शिमला बाईपास और रिंग रोड पर दोगुने तक रेट
छह नंबर पुलिया से किद्दूवाला चौक होते हुए महाराणा प्रताप चौक तक मुख्य सड़क के 50 मीटर के दायरे में सर्किल रेट 18 हजार और इससे अधिक पर 17000 रुपये प्रति वर्ग मीटर हुआ। यहां पहले 10500 और 8500 का सर्किल रेट था। यहां 71 से 100 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। शिमला बाईपास में मेहूंवाला से बड़ोवाला तक 50 मीटर तक 12 हजार और इससे अधिक पर 10 हजार का पहले रेट था, जो बढ़कर क्रमश: 18 हजार और 17 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर हो गया है। इसमें 50 से 70 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
राजपुर रोड: बढ़ोतरी कम लेकिन दाम में नंबर वन
राजपुर रोड पर सर्किल रेट में बढ़ोतरी शहर के बाकी हिस्सों की अपेक्षा कम है। इसके बावजूद भी यहां शहर में सबसे महंगी जमीन है। राजपुर रोड क्षेत्र में 50 हजार रुपये से लेकर 62 हजार रुपये तक का रेट है। आवासीय भवन और फ्लैट की बात करें तो सुपर एरिया दर 76 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर है। इसी तरह कॉमर्शियल दुकान, रेस्टोरेंट, कार्यालय की सुपर एरिया दर एक लाख 32 हजार से एक लाख 65 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर तक है।