IMD ने अगले चार दिन तक रात और दिन के तापमान में 18 डिग्री या उससे ज्यादा के अंतर का जारी किया अलर्ट
मार्च का महीना शुरू होते ही सूरज ने आग उगलनी शुरू कर दी है। मार्च के दूसरे दिन ही गुरुवार को गर्मी ने अपने तेवर दिखाए और पारा तीस के पार सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा 30.2 पहुंच गया। वहीं रात का तापमान 12.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक रात और दिन के तापमान में 18 डिग्री या उससे ज्यादा के अंतर का अलर्ट जारी किया है।
बदलते हुए मौसम में इस तरह का तापमान सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। इसमें सर्दी और फ्लू की समस्या हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पंतनगर का तापमान भी 30.2, नई टिहरी का 20.2 और मुक्तेश्वर का तापमान 20.3 डिग्री रहा। वहीं मसूरी का तापमान 17 डिग्री से ज्यादा रहा।
पहाड़ी जिलों में कल से हल्की बारिश
मौसम विभाग ने शुक्रवार को मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। शनिवार से बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग आदि जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। शनिवार और रविवार को बारिश के बाद मौसम साफ रहेगा।