दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता में हो रहा लगातार सुधार, आज शहर का एक्यूआई 90 किया गया दर्ज
होली के बाद दिल्ली-एनसीआर में गर्मी लगातार तेजी से बढ़ रही है। शहर में शुक्रवार की सुबह गर्म रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शुक्रवार अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावनाएं हैं।
लगातार हो रहा है दिल्ली की हवा में सुधार
वहीं, शुक्रवार को सुबह 9 बजे हवा की गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 90 रहा, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। आपको बता दें कि एक्यूआई शून्य और 50 के बीच अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार को दिल्ली का एक्यूआइ 119 रहा। इस श्रेणी की हवा को ‘सामान्य’ श्रेणी में रखा जाता है। वहीं, एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का एक्यूआइ 124, गाजियाबाद का 101, ग्रेटर नोएडा का 78, गुरुग्राम का 84 और नोएडा का 90 रिकार्ड किया गया। फरीदाबाद और गाजियाबाद की हवा ‘सामान्य’ जबकि अन्य सभी जगहों की ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रही।
सफर इंडिया का कहना है कि हाल फिलहाल इसमें अधिक बदलाव होने की कोई संभावना नहीं है। इसी स्थिति के मददेनजर ग्रेप की उप-समिति ने बृहस्पतिवार को एक बैठक में स्थिति का जायजा लिया। समिति ने कहा कि पूर्वानुमान में हवा की गुणवत्ता में किसी असामान्य गिरावट का संकेत नहीं है।