चांदा में बैठते ही पीछे से आई मौत की थार जीप

चांदा (सुल्तानपुर)। अरजो गांव के पास बुधवार की सुबह जीप ने चार लोगों को पहिए के नीचे रौंद डाला। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। दुर्घटना में जान गंवाने वाली मेहरुन्निशा पड़ोस की महिला से बात करने के लिए जैसे ही मौके पर रुकी तो पीछे से आई जीप उनके लिए मौत बन गई। एक साथ तीन मौतों के बाद सभी परिवारों में कोहराम मचा है। दुर्घटना में जान गंवाने वाले चांदा कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी प्रधान यादव (55) एलआईसी एजेंट थे। वे बुधवार की सुबह अरजो गांव में किसी व्यक्ति का जीवन बीमा करने के लिए साइकिल से घर से निकले थे। गांव में पहुंचते ही वे चाय की दुकान पर पैदल ही जा रहे थे, तभी जीप ने उनके साथ ही तीन अन्य लोगों को भी रौंद डाला। प्रधान की मौत की सूचना जैसे ही घर पहुंची तो कोहराम मच गया।वहीं दुर्घटना में जिंदगी और मौत से जूझ रहे झलियावां रामपुर निवासी विष्णु दत्त पांडेय एक ऑनलाइन कंपनी में डिलीवरी ब्वाॅय के रूप में कार्यरत है। विष्णु रोज की तरह सुबह घर से बाइक से निकलकर अरजो गांव स्थित एक घर में सामान की डिलीवरी करने पहुंचा था तभी जीप उसे टक्कर मारते हुए निकल गई। गंभीर रूप से घायल अवस्था में वह लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है।*बड़ी बेटी को डॉक्टर तो छोटी को बनाना चाहते थे इंजीनियर*चांदा। गोपालपुर निवासी प्रधान यादव के परिवार में पत्नी कमला देवी, तीन बेटियों व एकलौता बेटा है। बड़ी बेटी नीलम की शादी हो चुकी है। जबकि मझली बेटी पूनम मेडिकल की तैयारी कर रही है। वहीं छोटी बेटी रूपम बीटेक की पढ़ाई कर रही है। बेटा बसंत यादव जयपुर की एक निजी कंपनी में जूनियर इंजीनियर है। कमला देवी ने बताया कि उनके पति अपनी मझली बेटी पूनम को डॉक्टर तो छोटी बेटी रूपम को इंजीनियर बनाना चाहते थे। इसके लिए दिनरात मेहनत वे करते थे। बच्चों की परवरिश और पढ़ाई में कोई कमी न रहे इसके लिए सुबह घर से निकलते तो देर रात घर लौटते थे। ग्रामीणों ने जयपुर में बेटे बसंत को हादसे की सूचना दी है। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने बताया कि बृहस्पतिवार को बेटा जयपुर से घर पहुंचेगा तब शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।*सड़क किनारे बना रही थी उपले*चांदा। अरजो गांव निवासी बाबुल्लाह के परिवार में बेटी अनवरी (21), सरवरी (17) और बेटा अब्दुल्लाह (12) वर्ष का है। पत्नी सदीकुल की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की भांति सदीकुल बुधवार की सुबह करीब आठ बजे घर के सामने सड़क के पास उपले पाथने के लिए गई थी। जिस समय सदीकुल उपले पाथ रही थी तभी पड़ोस की रहने वाली मेहुरुन्निशा भी वहां पहुंच गई। मेहुरुन्निशा के साथ सदीकुल बैठकर बात करने लगी तभी हादसा हो गया। एक साथ दोनों की मौत हो गई।*पति की मौत के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठाती थी मेहुरुन्निशा*चांदा। मेहुरुन्निशा के परिवार में बेटा समसुद्दीन (45), शाहबुद्दीन (40), सलाहुद्दीन (38), जजालुद्दीन (39) हैं। पति रोशन अली की मौत के बाद मेहुरुन्निशा ही परिवार की जिम्मेदारी उठाती थीं। हालांकि बेटे खेती किसानी करते हैं।*आरोपी की गिरफ्तारी तक पोस्टमॉर्टम से किया इंकार*चांदा। अरजो गांव की रहने वाली सदीकुल और मेहुरुन्निशा के शवों का पोस्टमॉर्टम कराने से परिजनों ने इंकार कर दिया है। दोनों के शवों को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों की मांग है कि जब तक पुलिस जीप चालक को नहीं पकड़ती तब तक शवों का पोस्टमॉर्टम नहीं कराएंगे।*ईश्वर मेरे पति को कर दें ठीक*चांदा। झलियावां रामपुर निवासी विष्णु दत्त पांडेय के माता और पिता की मौत हो चुकी है। उनके परिवार में पत्नी पूजा पांडेय के साथ ही बेटा दिव्यांश (5) और सूर्यांश (2) हैं। ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में भर्ती विष्णु के लिए पत्नी ईश्वर से प्रार्थना कर रही है कि जल्द ही वे ठीक होकर साथ रहे।*दोस्तपुर टाउन एरिया निवासी बिस्मिल्लाह की थी थार जीप*चांदा। इंस्पेक्टर श्री निवास पांडेय ने बताया कि जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल की गई। जांच के दौरान थार जीप का नंबर ट्रेस हुआ। नंबर की पड़ताल की गई को जीप दोस्तपुर थाना क्षेत्र के टाउन एरिया निवासी बिस्मिल्लाह की निकली। पुलिस टीम बिस्मिल्लाह के घर पहुंची, जहां जीप घर के बाहर खड़ी थी। पुलिस ने जीप को कब्जे में ले लिया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि चालक को खड़ी करके चला गया है और उसका फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है। कहा जा रहा है कि चालक एक ऑटोमोबाइल कंपनी की एजेंसी संचालक है। पुलिस उसके बारे में जानकारी देने से इंकार कर रही है।*आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन*हादसे से नाराज ग्रामीणों ने जीप चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन की जानकारी होने पर डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन बर्मा, एएसपी विपुल श्रीवास्तव, एसडीएम वंदना पांडेय आदि सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र प्रतापपुर कमैंचा पहुंचे। डीएम ने बताया कि दुर्घटना के बाद फरार होने वाले जीप चालक की तलाश में पुलिस जुटी है। पीड़ि़त परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। पुलिस ने शवों पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। समाचार लिखे जाने तक दो घायलों की और मृत्यु हो जाने से मृतकों की संख्या पांच हो गई है।

Related Articles

Back to top button