आज जारी होंगे बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 के एडमिट…

 बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड आज जारी होंगे। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री (सीईटी-बीएड-2023) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल को होनी है। प्रवेश पत्र biharcetbed-lnmu.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी। बीएड प्रवेश परीक्षा के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक मेहता ने बताया कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर अपना आईडी और पासवर्ड डालकर अकाउंट लॉगिन करेंगे। इसके बाद उनके सामने तीन विकल्प दिखेगा। विद्यार्थी तीसरे विकल्प एडमिट कार्ड पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद स्क्रीन पर उनका एडमिट दिखने लगेगा। इसके बाद विद्यार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं। 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो विद्यार्थी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 07314629842 व ईमेल आईडी helpdeskcetbed2023@gmail . com पर संपर्क कर सकते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा के दिन सुबह नौ बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना है। 10.30 के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा।

एडमिट कार्ड की दो कॉपी लेकर आना होगा केंद्र पर
परीक्षार्थियों को वेबसाइट से एडमिट कार्ड की दो कॉपी डाउनलोड करनी होगी। दोनों कॉपियों को लेकर उनको परीक्षा केंद्र पर जाना होगा। दोनों प्रतियों में निर्दिष्ट स्थान पर वीक्षक से हस्ताक्षर करना होगा। हस्ताक्षर के बाद वीक्षक द्वारा परीक्षार्थी की प्रति उन्हें वापस कर दी जाएगी। वहीं, दूसरी प्रति केंद्र पर जमाकर लिया जाएगा। परीक्षा अवधि में विद्यार्थी अपनी सीट छोड़कर नहीं जा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button